Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस देश मे सिर्फ बेटी या बेटे पैदा हुए, इस देश का क

इस देश मे सिर्फ बेटी या बेटे पैदा हुए,
इस देश का कभी कोई बापू और चाचा  नहीं हुआ,
देश 1947 मे नहीं बना था,
हमने सिर्फ आजादी 1947 मे हासिल की थी,
हमारा इतिहास कुछ दशकों नहीं,हजारों साल का है,
जिसमें हजारों महानायक,देवता,समाजसेवक,समाज सुधारक आए,
लेकिन क्या किसी ने भी खुद को देश का बाप बोला?

मुझे इस बात पे जरा भी शक नहीं की आजादी के महानायक गाँधी जी थे,
उनके अनंत देश प्रेम पे शक करना ही पाप है,
हाँलाकि उनके लिए कुछ फैसलों से मेरा उनसे विवाद है,
पर उन विवादों के बीच उनका सम्मान भी उतना ही है,
मै समझता हूँ कि हमारे भारत मे तो भगवान भी उतरे,
फिर भी हमने उन्हें बाप नहीं आदर्श बनाया,
तो कोई देश का बाप नहीं हो सकता,
यह भूमी देती ही आई है इसलिए यह माँ है,
लेकिन कभी कोई इसका बाप नहीं हो सकता,
गाँधी जी देश के बेटे थे ,
देश के बाप नहीं ।। #yqbaba #yqdidi #hindi #sensitivetopics #freedom #fatherofnation #gandhiji #politics
इस देश मे सिर्फ बेटी या बेटे पैदा हुए,
इस देश का कभी कोई बापू और चाचा  नहीं हुआ,
देश 1947 मे नहीं बना था,
हमने सिर्फ आजादी 1947 मे हासिल की थी,
हमारा इतिहास कुछ दशकों नहीं,हजारों साल का है,
जिसमें हजारों महानायक,देवता,समाजसेवक,समाज सुधारक आए,
लेकिन क्या किसी ने भी खुद को देश का बाप बोला?

मुझे इस बात पे जरा भी शक नहीं की आजादी के महानायक गाँधी जी थे,
उनके अनंत देश प्रेम पे शक करना ही पाप है,
हाँलाकि उनके लिए कुछ फैसलों से मेरा उनसे विवाद है,
पर उन विवादों के बीच उनका सम्मान भी उतना ही है,
मै समझता हूँ कि हमारे भारत मे तो भगवान भी उतरे,
फिर भी हमने उन्हें बाप नहीं आदर्श बनाया,
तो कोई देश का बाप नहीं हो सकता,
यह भूमी देती ही आई है इसलिए यह माँ है,
लेकिन कभी कोई इसका बाप नहीं हो सकता,
गाँधी जी देश के बेटे थे ,
देश के बाप नहीं ।। #yqbaba #yqdidi #hindi #sensitivetopics #freedom #fatherofnation #gandhiji #politics
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator