Nojoto: Largest Storytelling Platform

खरीदी थी किताब तब उसे पहली बार देखा था फिर बाद

खरीदी  थी  किताब तब उसे पहली  बार देखा था
फिर  बाद  उसके  कुछ  ना  पूरे  बाज़ार देखा था 

दिल  पर  यूँ  भी कोई इख़्तियार करता है ना पता
सुकून था आँखों में, पर ख़ुद को बेकरार देखा था
 
एक  कदम भी ना हिला सके, जाने पैर  कैसे  जमे 
उनकी. जुल्फ - ओ - नज़र  का  ख़ुमार  देखा  था 

बिंदी, चूड़ी, झुमके, पायल, ना जाने क्या क्या पहना 
हमने पच्चीस बरस में किसी को ऐसा तैयार देखा था 

दिल  में  उतरी थी रौशनी  उसके गोरे रूख़सार से
चाँदनी   रात   में  'कुमार'  अपना  यार  देखा  था #paidstory #kumaarsthought #kumaaronlove #bindi #kumaaronbindi
खरीदी  थी  किताब तब उसे पहली  बार देखा था
फिर  बाद  उसके  कुछ  ना  पूरे  बाज़ार देखा था 

दिल  पर  यूँ  भी कोई इख़्तियार करता है ना पता
सुकून था आँखों में, पर ख़ुद को बेकरार देखा था
 
एक  कदम भी ना हिला सके, जाने पैर  कैसे  जमे 
उनकी. जुल्फ - ओ - नज़र  का  ख़ुमार  देखा  था 

बिंदी, चूड़ी, झुमके, पायल, ना जाने क्या क्या पहना 
हमने पच्चीस बरस में किसी को ऐसा तैयार देखा था 

दिल  में  उतरी थी रौशनी  उसके गोरे रूख़सार से
चाँदनी   रात   में  'कुमार'  अपना  यार  देखा  था #paidstory #kumaarsthought #kumaaronlove #bindi #kumaaronbindi