Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पुराना ख़त मिला उस अर्धांगिनी को जिसका पति कुछ द

एक पुराना ख़त मिला उस अर्धांगिनी को
जिसका पति कुछ दिन पहले ही,
शहीद हो गया शरहद पर,ख़त में लिखा था,
उस वीर की दिल की बात,ख़त में वो कह रहा था,
आती है तुम्हारी याद, तुम्हारी आखिरी अलविदा कहना
आँखों मे आंसू भरे हुए,फिर भी होठों पर थी मुस्कान,
मगर मैं क्या करूँ,मेरा भी भारत माँ के प्रति है कर्तव्य,
इसकी रक्षा करना मेरा है फ़र्ज़,अगर मैं हो जाऊं शहीद,
तो तुम आँसू ना बहाना, क्योंकि तुम भी मुझ से कम  नही, 
तेरा ये बलिदान याद करेगा ज़माना,मैं रखवाली
करता हूँ, इस शरहद की,तो तुम घर पर ख्याल रखती 
हो मेरी जननी माँ की,करना चाहता हूँ मैं तेरा शुक्रिया
मगर यहाँ मेरे पास कोई नही है ज़रिया,
ये ख़त पढ़ उस अर्धांगिनी के दिल गए थम,
और आँखे हो गयी नम..!

©Kumud Dhiraj kumar #fall #Fall #शहीद #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #nojohindi #fall