मेरा मानना है कि हमारा झंडा सिर्फ कपड़े और स्याही से ज्यादा है ... यह एक सार्वभौमिक मान्यता प्राप्त प्रतीक है जो स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के लिए खड़ा है ... यह हमारे राष्ट्र का इतिहास है, और यह उन लोगों के खून से चिह्नित है जो इसकी रक्षा करते हुए मारे गए ... । ©G0V!ND DHAkAD #VIJAY_DIVAS December 16 हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है | यह दिन 1971 में बांग्लादेश को आज़ादी दिलाने वाली जंग के लिए मनाया जाता है | यह जंग 16 दिसंबर को खत्म हुई थी जिसमे भारत को विजय प्राप्त हुई थी, इसीलिए इस दिन को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है | इस जंग में पाकिस्तानी फौज गैर-मुस्लिम लोगों को निशाना बना रही थी जिसके चलते भारत इस जंग में कूद पड़ा और पाकिस्तानी फौज को करारी हार दी | यह जंग 13 दिन तक चली थी | इस लड़ाई में नौ हज़ार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 92 हज़ार पाकिस्तानी सेनिको ने सर्रेंडर कर दिया था |