Nojoto: Largest Storytelling Platform

*मेरे पापा* हर दुख में जिसका हाथ सर पर हमेशा रहत

*मेरे पापा*

 हर दुख में जिसका हाथ सर पर हमेशा रहता है,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंसू के लिय जो पल पल सहज उठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आहट के आने से पहले खुद आ बैठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंधी में सहारा बन चले,
         "वो है मेरे पापा"
हर एक कदम पर ठोकर खाने से बचाया,
          "वो है मेरे पापा"
हर पल बच्चो में एक नयी आशा जगाई,
          "वो है मेरे पापा"
हर घड़ी(रिश्ते) बदली 'पर वो ना बदले,
           "वो है मेरे पापा'
हर बार कठिनाइयों से बचाकर लाये,
           "वो है मेरे पापा"
हर आरज़ू पर प्यार का मतलब सिखाया,
           "वो है मेरे पापा"
हर कदम पर सच का रास्ता दिखाया,
            "वो है मेरे पापा"
*बचपन में चलना सिखाया'जवानी में जीना सिखाया*
                    और कह उठे
                  में हु बेटा "तेरे पापा"

रागिनी अग्रवाल(raag@) #FlutePlayepapa राग@
*मेरे पापा*

 हर दुख में जिसका हाथ सर पर हमेशा रहता है,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंसू के लिय जो पल पल सहज उठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आहट के आने से पहले खुद आ बैठे,
        "वो है मेरे पापा"
हर आंधी में सहारा बन चले,
         "वो है मेरे पापा"
हर एक कदम पर ठोकर खाने से बचाया,
          "वो है मेरे पापा"
हर पल बच्चो में एक नयी आशा जगाई,
          "वो है मेरे पापा"
हर घड़ी(रिश्ते) बदली 'पर वो ना बदले,
           "वो है मेरे पापा'
हर बार कठिनाइयों से बचाकर लाये,
           "वो है मेरे पापा"
हर आरज़ू पर प्यार का मतलब सिखाया,
           "वो है मेरे पापा"
हर कदम पर सच का रास्ता दिखाया,
            "वो है मेरे पापा"
*बचपन में चलना सिखाया'जवानी में जीना सिखाया*
                    और कह उठे
                  में हु बेटा "तेरे पापा"

रागिनी अग्रवाल(raag@) #FlutePlayepapa राग@