कौन रोता है किसी के लिए........ दिखावा कहेगा ज़माना रों दूं अगर चेहरे पे देखने तेरी हंसी के लिए.... नाजों सी पली फूलों सी घर की गुड़िया थी तू मां बाप ने क्या कुछ नहीं किया तेरी खुशी लिए.... रख कदम बाहर आई पापी निग़ाहों की चपेट में रसूखदार अपराधी है ज़माना खड़ा उसी के लिए.... कमजोर कंधा बाप का दर दर फरियाद करे अब तो आगे आए ज़माना तेरी बेबसी के लिए..... किसी गैर की बेटी समझकर छोड़ देते हैं सच है आज कौन रोता है किसी के लिए..... Hyderabad case is shaking again our so called ethical society to the core. #betibachao #justiceforpriyanka #hyderabadcase #madhusudanmohit