Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्ल्ड की पहली प्रोसेस ओलिव टी 👉क्या आपने कभी सुन

वर्ल्ड की पहली प्रोसेस ओलिव टी
👉क्या आपने कभी सुना है कि चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है ?

 👉नहीं सुना होगा , क्योंकि हम सब जानते हैं कि जो रेगुलर चाय हम पीते हैं उसमें ब्लड प्रेशर, अनिद्रा,पेट में एसिडिटी जैसी बीमारी हो जाती है।

👉इसलिए ज्यादातर समझदार लोग रेगुलर चाय पीना छोड़ रहे हैं और ग्रीन टी की तरफ  शिफ्ट हो रहे हैं।

👉लेकिन अगर आप ये दोनों काम कर रहे हैं यानी रेगुलर चाय छोड़ रहे हैं और green टी ले रहे हैं तो भी आप समय और हेल्थ की सही जानकारी से बहुत पीछे हैं।
👉क्योंकि हेल्थ फिक्र लोग आपसे दो कदम आगे हैं।


👉क्यों क्योंकि इन लोगों ने ग्रीन टी से भी चार कदम आगे जाकर आगे बढ़ते हुए ऑलिव टी को अपना लिया है।

👉आप कहेंगेओलिव ? जी हां ओलिव टी यानी की जैतून की चाय। 

👉वही ओलिव जिसका ऑयल दुनिया के सबसे हेल्दी आयल की लिस्ट में पहले स्थान पर है। आज पुरी दुनिया में उसी ओलिव की चाय पी रहे है।

👉आज पूरी दुनिया में पहली पसंद बनी है ये चाय100 प्रतिशत नेचुरल यानी ग्रीन टी है और इस चाय को बनाने में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है।
👇👇👇👇👇👇
Olive Tea Health Benefits :
1.ओलिव टी में कैफीन नहीं होता, बल्कि ओलिपीन पाया जाता है जिसके रेगुलर प्रयोग से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में करने में मदद मिलती है।
2. इस चाय में लाइकोसिडऔर हाइड्रोकसेटेरोसोल पाये जाते है,  इसलिए ओलिव टी पीने से शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे हृदय रोगों की संभावना कम हो जाती है।

3.ओलिव टी में एंटी इन्फल्मेट्री होता है जो जोड़ों के दर्द और आर्थरायटिस से बचाता है। 

4. इस चाय में हायपरग्लिसिमिक इफ़ेक्ट पाया जाता है जिससे डायबिटीज की संभावना कम हो जाती है।

5. ओलिव टी दुनिया की एकमात्र चाय जिसमे नेचुरल प्रोटीन पाया जाता है। अब आप सोचिए चाय और वह भी प्रोटीन से भरपूर ? यानी हर घूँट सेहत से भरपुर ।

6. अंत में सबसे इम्युनिटी को अप्रत्याशित तौर पर बढाती है इसका सेवन हर तरह की मौसमी बीमारियों तथा सर्दी जुकाम और बुखार से बचाता है। 
7610836525 OTV
वर्ल्ड की पहली प्रोसेस ओलिव टी
👉क्या आपने कभी सुना है कि चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है ?

 👉नहीं सुना होगा , क्योंकि हम सब जानते हैं कि जो रेगुलर चाय हम पीते हैं उसमें ब्लड प्रेशर, अनिद्रा,पेट में एसिडिटी जैसी बीमारी हो जाती है।

👉इसलिए ज्यादातर समझदार लोग रेगुलर चाय पीना छोड़ रहे हैं और ग्रीन टी की तरफ  शिफ्ट हो रहे हैं।

👉लेकिन अगर आप ये दोनों काम कर रहे हैं यानी रेगुलर चाय छोड़ रहे हैं और green टी ले रहे हैं तो भी आप समय और हेल्थ की सही जानकारी से बहुत पीछे हैं।
👉क्योंकि हेल्थ फिक्र लोग आपसे दो कदम आगे हैं।


👉क्यों क्योंकि इन लोगों ने ग्रीन टी से भी चार कदम आगे जाकर आगे बढ़ते हुए ऑलिव टी को अपना लिया है।

👉आप कहेंगेओलिव ? जी हां ओलिव टी यानी की जैतून की चाय। 

👉वही ओलिव जिसका ऑयल दुनिया के सबसे हेल्दी आयल की लिस्ट में पहले स्थान पर है। आज पुरी दुनिया में उसी ओलिव की चाय पी रहे है।

👉आज पूरी दुनिया में पहली पसंद बनी है ये चाय100 प्रतिशत नेचुरल यानी ग्रीन टी है और इस चाय को बनाने में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है।
👇👇👇👇👇👇
Olive Tea Health Benefits :
1.ओलिव टी में कैफीन नहीं होता, बल्कि ओलिपीन पाया जाता है जिसके रेगुलर प्रयोग से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में करने में मदद मिलती है।
2. इस चाय में लाइकोसिडऔर हाइड्रोकसेटेरोसोल पाये जाते है,  इसलिए ओलिव टी पीने से शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है, जिससे हृदय रोगों की संभावना कम हो जाती है।

3.ओलिव टी में एंटी इन्फल्मेट्री होता है जो जोड़ों के दर्द और आर्थरायटिस से बचाता है। 

4. इस चाय में हायपरग्लिसिमिक इफ़ेक्ट पाया जाता है जिससे डायबिटीज की संभावना कम हो जाती है।

5. ओलिव टी दुनिया की एकमात्र चाय जिसमे नेचुरल प्रोटीन पाया जाता है। अब आप सोचिए चाय और वह भी प्रोटीन से भरपूर ? यानी हर घूँट सेहत से भरपुर ।

6. अंत में सबसे इम्युनिटी को अप्रत्याशित तौर पर बढाती है इसका सेवन हर तरह की मौसमी बीमारियों तथा सर्दी जुकाम और बुखार से बचाता है। 
7610836525 OTV