बुर्जुगों से सुना था कि जवानी के पीछे ज़माना चलता है, मिलें जवानी से तो जान पाए कैसा ये याराना चलता है। ग़ाएबाना खेल सी है ज़िंदगी हर कोई दौड़ में शामिल है, 'ख़ुद' से कोई मिला नही ख़ुद में ग़ैर-हाज़िराना चलता है। ग़ाएबाना- गुप्त तरीक़े से,चुपके चुपके,पीठ पीछे,अनुपस्थिति। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #yoyrquotedidi #yourquotebaba #yqdidi #urdupoetry #उर्दू_की_पाठशाला #आशुतोष_अंजान