Nojoto: Largest Storytelling Platform

*बहन* का मतलब *भगिनी* होता, *वहन* का मतलब *ढोना*।

*बहन* का मतलब *भगिनी* होता,
*वहन* का मतलब *ढोना*।
*बाद* का होता अर्थ है *उत्तर*,
*वाद* का *तर्क* पिरोना।।

*बल* का मतलब होता *ताकत*,
*वल* का अर्थ है *बादल*,
*बार* का मतलब *दफ़ा* मानिये,
*वार* का *हमला* औ *दिन*।।

*बात* को कहते *वचन* या *बोली*, 
*वात* *हवा* को जानें।
*बास* का आशय *महक*, *गंध* से, 
*वास* बसेरा मानें।।

*बन्दी* *कैदी* को कहते हैं,
*वन्दी* *भाट* या *चारण*।
करें सम्हल कर हम-सब भैया,
 शब्द का सही उच्चारण।।
© सतीश तिवारी 'सरस', नरसिंहपुर (म.प्र.)

©सतीश तिवारी 'सरस' 
  #मतलब