Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाधाएं आती हैं तो आये ना आने से किसने रोका है संघर

बाधाएं आती हैं तो आये ना
आने से किसने रोका है
संघर्षों से जो घबराया है
क्या कुछ उसके दामन में आया है
जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं
जो ज़िंदा है 
किसने कह दिया कि
वो कभी मरा नहीं
तकियों के नीचे नींद दफन कर
नहाया है जो पसीनों से 
वो भला कहाँ बारिशों को देख कर 
रुक पाया है

बाधाएं आती है तो आये ना
आने से किसने रोका है
मौत का डर जो पाल बैठे हैं
उन्हें क्या पता
ज़िंदगी कुछ भी नहीं
बस नजरो का धोखा है
जिसने भी ये रहस्य जान लिया
उसने ही यहाँ कुछ काम किया
दुनिया ने उसका नाम लिया
गान किया ,गुणगान किया
जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं
और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना
बाधाएं आती हैं तो आये ना
आने से किसने रोका है
संघर्षों से जो घबराया है
क्या कुछ उसके दामन में आया है
जो गिरा नहीं वो उठा भी नहीं
जो ज़िंदा है 
किसने कह दिया कि
वो कभी मरा नहीं
तकियों के नीचे नींद दफन कर
नहाया है जो पसीनों से 
वो भला कहाँ बारिशों को देख कर 
रुक पाया है

बाधाएं आती है तो आये ना
आने से किसने रोका है
मौत का डर जो पाल बैठे हैं
उन्हें क्या पता
ज़िंदगी कुछ भी नहीं
बस नजरो का धोखा है
जिसने भी ये रहस्य जान लिया
उसने ही यहाँ कुछ काम किया
दुनिया ने उसका नाम लिया
गान किया ,गुणगान किया
जो डरा नहीं, वो मरा ही नहीं
और मर कर भी जिंदा ही रहा बाधाएं आती हैं तो आये ना