प्रतिभा का बिग बॉस मंच दिनांक... 29/7/2021 शीर्षक.. वन्य जीवन का महत्व वन्य जीवन का महत्व जन जीवन के महत्व का जैसा वन्य जीवन का महत्व होता है । जंगल सही सलामत जब होगें वन्य जीवन सुरक्षित रहता है । पेड़ पौधे जब सुरक्षित होंगे तभी तो जंगल सुरक्षित होंगे । जंगल में रहने वाले जानवर वन्य प्राणी सही सुरक्षित होंगे । इन्सान हो चाहे जानवर हो भूख सभी को लगती है । दाल चावल रोटी सब्जी बिन इन्सान की भूख नहीं मिटती है। वन्य जीवो को खाने भोजन जंगल में ही मिल जाता है । घास फूस जंगल के फलों से उनका जीवन यापन होता है । शेर ,चीता, हाथी , बन्दर भालू ,हिरण ,मोर रहते हैं। और भी अनेक वन्य जीव है जो साथ में जंगल में रहते हैं । जंगल सही सलामत हैं तो पर्यावरण सुरक्षित रहता है । शुद्ध हवा सभी को चाहिए सबका जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन है अनमोल सभी का मौत का भय सबको होता है । इन्सान हो या वन्य जीव हो जीवन का महत्व तो होता है । अनन्तराम चौबे अनन्त ©Pratibha Writer Community joi our Daily Competition with DM Us 📲 #pratibha_ka_bigboss #pratibha_writer_community #Dailychallenge