हिंदी इंग्लिश मेल।। बच्चों आओ तुम्हे बताऊं, हिंदी इंग्लिश का मेल सरल, जो युक्ति आ जाये समझ, पीना न पड़ेगा तुमको गरल। हमने सुना है तुमने सुना है, आर्टिकल ए ऐन द को, कहाँ कहाँ लगते हैं आओ जानो तुम मकसद को। बोलो कब तुम्हे क्या है बताता ए ई आई ओ यू है, इनके बीच मे आओ जाने हिंदी की क्या वैल्यू है। हिंदी को तुम कर याद, स्वर व्यंजन का अंतर जानो, कैसे लगेगा ए और ऐन, सरल सटीक मंतर जानो। अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अँ अ: रख लो याद, फिर देखो कितना सरल होगा अपना ये संवाद। उच्चारण में पहले जो स्वर आये तो लगेगा ऐन, जो व्यंजन आ जाये पहले तो कर देना इसका बैन। एक उदाहरण लेता हूँ, चलो करूँ मैं तुमको लायक, हिंदुस्तान में रहते हो तो लेता हूँ मैं नेता विधायक। एमपी कहीं जो लिखा मिले, ऐन वहाँ लग जायेगा, जो मेंबर लिखा मिला तो भाई ए ही काम चलाएगा। ऐन एमपी, ए मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है होता, हिंदी जो तूने पढा, फिर क्यों झेंपे क्यूँ है रोता। ए यूनिवर्सिटी और ऐन अम्ब्रेला ही जानो ठीक है, हिंदी स्वर की ये युक्ति बड़ी सरल और सटीक है। ©रजनीश "स्वछंद" हिंदी इंग्लिश मेल।। बच्चों आओ तुम्हे बताऊं, हिंदी इंग्लिश का मेल सरल, जो युक्ति आ जाये समझ, पीना न पड़ेगा तुमको गरल। हमने सुना है तुमने सुना है, आर्टिकल ए ऐन द को, कहाँ कहाँ लगते हैं आओ जानो तुम मकसद को।