Nojoto: Largest Storytelling Platform

माता भगवती का छठा अवतार हैं कात्यायनी, जिनका पूजन

माता भगवती का छठा अवतार हैं 
कात्यायनी, जिनका पूजन नवरात्र के
छठे दिन विधि-विधान से किया जाता है।
 मान्यता है कि महर्षि कात्यायन ने मां भगवती
 को अपनी पुत्री के रूप में प्राप्त करने की
 अभिलाषा के साथ वन में कठोर तपस्या की थी।
महर्षि की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवती ने
उन्हें पुत्री का वरदान दिया।
कात्य गोत्र में जन्म लेने से देवी भगवती कात्यायनी
कहलाई मान्यता के अनुसार ज‌िनके व‌िवाह में
बाधा आ रही है उन्हें देवी की पूजा करनी चाहिए

©R.S.Meghwal
  #Bhagwati  #incarnation  #Katyayani  #navratri  #Believed  #Maharishi  #Penance  #daughter  #goddess  #Hindering