माफ करना.. मुझे...🙏🏼✍🏻 ************* ज्यादा तो रहने दो बस.... ******** महंगाई की मार कुछ इस तरहा पड़ी जमाने पर.. जिसमे बहुतों की.. अकल लगी ठिकाने पर.. यही कोई 6 साल की बात हैं.. जिसमे महंगाई बढ़ती जा रही दिन-रात हैं.. 2014 में पेट्रोल 62 रुपये था. लेकिन अब हुआ 84 पार है.. 2014 में खाना 40-50 रुपये था पेट भराई लेकिन.. अब उसका ना कोई हिसाब हैं.. 2014 में थी दाल 300-320 5kg.. लेकिन अब 300-320 2kg-2.5kg तक ही दाल हैं.. गणतन्त्र दिवस पर तो..पेट्रोल- डीजल में मच गया बबाल हैं... शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर मुंबई92.8683.30चेन्नै88.8281.71 कोलकाता87.6980.08नोएडा85.6776.93 क्यों की मोदी है..तो सब मुमकिन है... और वेसे भी.. साथियों..यह कुछ.. special सरकार हैं...🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼✍🏻 ©Rahul R.J..!♥️ माफ करना.. मुझे...🙏🏼✍🏻 ************* ज्यादा तो रहने दो बस.... ******** महंगाई की मार कुछ इस तरहा पड़ी जमाने पर.. जिसमे बहुतों की.. अकल लगी ठिकाने पर..