वो ज़िन्दगी या जीन थी जो था उसके वश में, रूह गिरवी थी उसकी शायद , प्यार के हवस में... वक़्त बेवक़्त करवट की आड़ में, कदमें धसाए था खड़ा वो चट्टान सा बाढ़ में हँ रंगीनीयां, जद्दोजहद सबहि उसके ज़िन्दगी के हिस्से थे... कुछ अनसुने, कुछ अनकहे शायद उसके भी किस्से थे या बनाना हो Lemon से Lemonade या भरना हो रिश्तों के किस्ते... वो माहिर था सभी में ll In His Words- अपनी बेरहमी पे उस दिन सबसे ज़्यादा वक़्त रोया था, मोहब्बत के आसमान ने अपने एक सितारे को जो खोया था कहते हैं के टूटते हुए सीतारे को अगर देखलो तो तमन्नाऐं पूरी होती हैं... पर आज ये सितारा अपने तमन्नाओं केलिए टूटा था ll शायद यहीं सीखाने आया था दुनिया में, के हर धर्म मोहब्बत सिखाता है, पर मोहब्बत का कोई धर्म नहीं होता #RIPped_Apart