Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन अकेला मरण अकेला अकेला ये संसार है तेरा मोह भी

जीवन अकेला मरण अकेला
अकेला ये संसार है तेरा
मोह भी मिथ्या माया मिथ्या
मिथ्या जग परिवार है तेरा
अब छोड़ के सारे बंधन को
और त्याग के सारी ममता को
एकांकी को ग्रहण करो
और खुद में ही विचरण करो
बैठो सोचो और ज़रा फिर 
खुद में ही तो मनन करो
कर के चिंतन खुद में ही 
अहंकार का नाश करो
और करो उजाला उस लौ को
विश्वास का जिसमे वास भी हो
फिर जग ही क्यों ना वैरी हो
पर खुद में ये विश्वास रखो
सत्य वही है एक अकेला
बाकी सब मिथ्यों का रैला
एकांकी में वास करो 
और जीवन का आभास करो ।।

👆 मेरी कलम कुछ कहती है👆
😊 रतनेश पाठक 😊 #Nojoto  #nojotohindi #poem #एकांकी
जीवन अकेला मरण अकेला
अकेला ये संसार है तेरा
मोह भी मिथ्या माया मिथ्या
मिथ्या जग परिवार है तेरा
अब छोड़ के सारे बंधन को
और त्याग के सारी ममता को
एकांकी को ग्रहण करो
और खुद में ही विचरण करो
बैठो सोचो और ज़रा फिर 
खुद में ही तो मनन करो
कर के चिंतन खुद में ही 
अहंकार का नाश करो
और करो उजाला उस लौ को
विश्वास का जिसमे वास भी हो
फिर जग ही क्यों ना वैरी हो
पर खुद में ये विश्वास रखो
सत्य वही है एक अकेला
बाकी सब मिथ्यों का रैला
एकांकी में वास करो 
और जीवन का आभास करो ।।

👆 मेरी कलम कुछ कहती है👆
😊 रतनेश पाठक 😊 #Nojoto  #nojotohindi #poem #एकांकी