Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां तूने मुझे इस दुनिया में लाया मेरे नन्हें कदमों

मां तूने मुझे इस दुनिया में लाया
मेरे नन्हें कदमों को उंगली पकड़ चलना सिखलाया 

जब मैं तेरे कोख में थी  तो तुने मुझे 
अपनी ममता से  सीचकर इस दुनिया में लाया 

मैं तो इस दुनियां को जानती भी नहीं थी
पर तूने मुझे इस दुनिया से परिचित करवाया

मेरे नन्हें कोमल कदमों को उंगली पकड़ चलना सिखलाया 
जब जब मैं लड़खड़ाई तूने आ के मुझे थाम लिया 

अपने आंचल की छाव से तूने मुझे डक लिया 
मैं हु तेरे साथ ऐसा तूने मुझे कह दिया

मां तूने अपनी भूख को छुपाते हुए
हमेशा हम सब बच्चो का पेट भरा

कभी कोई ख्वाहिश हो जाती ख्वाहिश को छुपाते हुए 
बच्चो फीस बरनी है ये सोच कर उन सपनों को भुला दिया 

धीरे धीरे हम सब भाई बहन बड़े हुए
अपने सपनो को देखने लगे

उन सपनो को पुरा करने के खातिर
मां तूने फिर से अपने सपने को छोड़ दिये

धीरे धीरे समय बीत गया अब फिर से बच्चो की        
  चिन्ता होने लगी बेटी बेटा बड़े हुए शादी इनकी कब होगी 

फिर एक दिन वो समय आ गया 
मेरी बेटीया रानी का रिश्ता हो गया 

जो मेरे आंगन में खेला करती थी
आज किसी के घर की बहु बनी

मां के सपने अब धीरे धीरे पुरे होने लगे
बच्चो को खुश देख कर वो भी खुश रहने लगें

(फिर एक दिन)
 
बेटे की शादी हो गई घर में एक नई बहू आ गई 
 सब खुशी खुशी घर में रहने लगें 

पर उनको क्या पता था एक दिन
समय बदल जाएगा सब अपने में ही रहने लगेगे 

मां बाप के हाल को जानने की उन बच्चो को 
फुरसत कहा रह पाएगी 

सब अपनी दुनिया में खुश रहने लगें 
अपने परिवार के बारे में सोचना भूल गए 

           ( एक मां की उम्मीद )

एक उम्मीद थी उनको कभी तो हमारी याद आएगी
बस यही इंतजार में जिन्दगी उनकी गुजर गई
             जिन्दगी उनकी गुजर रही.....

©Roshni keshari
  #bonding