Nojoto: Largest Storytelling Platform

#प्रसाद प्रसाद अर्थात प्रभु के साक्षात् दर्शन मिष

#प्रसाद

प्रसाद अर्थात प्रभु के साक्षात् दर्शन
मिष्ठान,फल या पंचामृत इनका महत्व तब बढ़ जाता है
 जब उन्हें भगवान को समर्पित प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है
हिंदू धर्म में जितनी महानता भगवान की पूजा अर्चना की है
 उतनी ही महत्वता ईश्वर को भोग लगाए हुए प्रसाद की है प्रसाद का अर्थ होता है कृपा
भगवान की स्तुति के बाद खाद रूप में मिलने वाली कृपा रूपी आशीर्वाद 
प्रसाद एक उपहार है जो शालीनता से दिया जाता है 
और भगवान और प्रसाद चढ़ाने वाले व्यक्तियों के बीच साझा किया जाता है
अपने शहर में यह दिव्या और मानव के बीच प्राप्त करने और लेने देने का प्रतीक है
अनुग्रह दिव्या प्रेम और संबंध को दर्शाता है
हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान को पूजा के दौरान भोग लगाने से वह प्रसन्न होते हैं
अपने ईष्ट को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करने पर उनकी कृपा आप पर बनी रहती है
उसे घर में सुख शांति आती है साथ ही लक्ष्मी जी का भी वास होता है..🖊️
                      #अनु ॲजुरि🤦🏻🙆🏻‍♀️
                             🙏👇🙏
             #My #favourite #Prasad

©Riddhi Anuradha Gautam
   #प्रसाद

प्रसाद अर्थात प्रभु के साक्षात् दर्शन
मिष्ठान,फल या पंचामृत इनका महत्व तब बढ़ जाता है जब उन्हें भगवान को समर्पित प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है
हिंदू धर्म में जितनी महानता भगवान की पूजा अर्चना की है उतनी ही महत्वता ईश्वर को भोग लगाए हुए प्रसाद की है प्रसाद का अर्थ होता है कृपा
भगवान की स्तुति के बाद खाद रूप में मिलने वाली कृपा रूपी आशीर्वाद 
प्रसाद एक उपहार है जो शालीनता से दिया जाता है 
और भगवान और प्रसाद चढ़ाने वाले व्यक्तियों के बीच साझा किया जाता है

#प्रसाद प्रसाद अर्थात प्रभु के साक्षात् दर्शन मिष्ठान,फल या पंचामृत इनका महत्व तब बढ़ जाता है जब उन्हें भगवान को समर्पित प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है हिंदू धर्म में जितनी महानता भगवान की पूजा अर्चना की है उतनी ही महत्वता ईश्वर को भोग लगाए हुए प्रसाद की है प्रसाद का अर्थ होता है कृपा भगवान की स्तुति के बाद खाद रूप में मिलने वाली कृपा रूपी आशीर्वाद प्रसाद एक उपहार है जो शालीनता से दिया जाता है और भगवान और प्रसाद चढ़ाने वाले व्यक्तियों के बीच साझा किया जाता है #my #Favourite #समाज #Prasad #अनु

45 Views