Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज एक बहुत बड़े असमंजस में था में होस्टल के सारे कम

आज एक बहुत बड़े असमंजस में था
में होस्टल के सारे कमरे छान रहा था  क्योंकि सारे कमरों में मेरा थोड़ा थोड़ा समान था होस्टल बिल्कुल घर की तरह हो गया था कोई पूछता कौन से कमरे में रहेते हो तो बड़ी शान से कहेता सारे कमरे मेरे है जिसमे मन होता है सो जाता हूं होस्टल बंद जरूर था लेकिन उसमें आजाद पंक्षी की तरह घूमता था देर रात तक दोस्तो से बाते करना बातों बातों में खुद को प्रधनमंत्री और राष्ट्रपति बना देता था शायद अब ये छूट जायेगा क्योकि सारे दोस्तो से दूर घर जो जा रहा था समझ नही पा रहा था खुस हु या दुखि।  खुसी और गम दोनों साथ थे।ऐसी हालत हो गयी थी जैसे चाय में सब कुछ पड़ा है फिर भी कोई स्वाद नही उसी तरह में जिंदगी को लिये में घर तो जा रहा था लेकिन मेरी जिंदगी का स्वाद होस्टल में ही छूट रहा था कर भी क्या सकता था ये तो एक दिन होना ही था इसी बात को सोच कर खुद को दिलासा दिये जा रहा था आँखे नम थी अपने बैग अपना सामान रख रहा था सोच रहा था  वो चाय की टपरी कुछ दोस्त और होस्टल के कमरे कास इस बैग में आ जाते लेकिन ऐसा नही हो सकता था बैग में सिर्फ मेरे कपड़े और दो चार आंसू ही आ पाए थे और फुल हो गया उसी बैग के साथ मे जिंदगी के आगे के सफर के लिये निकल पड़ा।
Pmshyari #NojotoQuote
आज एक बहुत बड़े असमंजस में था
में होस्टल के सारे कमरे छान रहा था  क्योंकि सारे कमरों में मेरा थोड़ा थोड़ा समान था होस्टल बिल्कुल घर की तरह हो गया था कोई पूछता कौन से कमरे में रहेते हो तो बड़ी शान से कहेता सारे कमरे मेरे है जिसमे मन होता है सो जाता हूं होस्टल बंद जरूर था लेकिन उसमें आजाद पंक्षी की तरह घूमता था देर रात तक दोस्तो से बाते करना बातों बातों में खुद को प्रधनमंत्री और राष्ट्रपति बना देता था शायद अब ये छूट जायेगा क्योकि सारे दोस्तो से दूर घर जो जा रहा था समझ नही पा रहा था खुस हु या दुखि।  खुसी और गम दोनों साथ थे।ऐसी हालत हो गयी थी जैसे चाय में सब कुछ पड़ा है फिर भी कोई स्वाद नही उसी तरह में जिंदगी को लिये में घर तो जा रहा था लेकिन मेरी जिंदगी का स्वाद होस्टल में ही छूट रहा था कर भी क्या सकता था ये तो एक दिन होना ही था इसी बात को सोच कर खुद को दिलासा दिये जा रहा था आँखे नम थी अपने बैग अपना सामान रख रहा था सोच रहा था  वो चाय की टपरी कुछ दोस्त और होस्टल के कमरे कास इस बैग में आ जाते लेकिन ऐसा नही हो सकता था बैग में सिर्फ मेरे कपड़े और दो चार आंसू ही आ पाए थे और फुल हो गया उसी बैग के साथ मे जिंदगी के आगे के सफर के लिये निकल पड़ा।
Pmshyari #NojotoQuote
pmshayri3820

©Pmshayri

New Creator