हल चलाकर अनाज उगाने निकल जाता है सुबह उठकर गाय का दूध हम तक पहुंचाता है वो किसान है जो सुबह जल्दी उठ जाता है ना ठंड से घबराता है ना बारिश मै रुकपाता है वो कड़ी गर्मी मै भी अपना पसीना बहाता है हम सोते है कूलर ए सी मै वो खेतो मै ही सो जाता है वो कड़ी गर्मी मै भी अपना पसीना बहाता है हम बंद कमरे में कमाते है धन वो हर मौसम सेहते हुए कमाता है अब तो समझो मुश्किलें उस किसान की जो खेतो को अपनी मा बताता है और उसकी मा (भारत) से जुड़े हर बेटो और बेटी यो के लिए अनाज उगाता है किसी भी हालत मै वो रुखता नहीं है बस हल लेकर निकल जाता है जमीन से जुड़ा हर फ़र्ज़ निभाता हैं #najoto dedicated #to_farmer by #nihaltanwar