Nojoto: Largest Storytelling Platform

कान्हा ... अंधियारी रात में आने वाले कान्हा , तुमप

कान्हा ...
अंधियारी रात में आने वाले कान्हा ,
तुमपे ये सावँरा रंग है बहुत सजता, 
मेरे सांवरे के न जाने कितने  नाम ,
केशव, माधव, गोपाला ,नंदलाला,
सबसे सुंदर है ये श्याम,...
ये बंसी वाला मतवाला, है सबसे निराला 
जब जब भी बढ़ जाते है बुरे कर्म ,और काम,
सबकी बिगड़ी बनाने , कर्मो का हिसाब लगाने , 
लिए अपनी उंगली पर सुदर्शन चक्र आ जाते है श्याम ,
कर्मो का पाठ पढ़ाकर
प्रेम की रीत चलाकर ,
भक्तों के सारे दुःख हरते है कान्हा ..
जब भी हारी हु मैं ,
थी जब दुखयारी में ,
हाथ पकड़ कर मेरा पार लगाते है  मेरे कान्हा .....

©Parul (kiran)Yadav
  #DearKanha 
#lord_krishna 
#kanha 
#Nojoto 
#merirachna 
#swlikhit 
 Niaz (Harf) Anshu writer vineetapanchal Ashutosh Mishra - @Hardik Mahajan