Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप चाहे कुछ भी प्राप्त क्यों ना कर ले, आपके सपने

आप चाहे कुछ भी प्राप्त क्यों ना कर ले,  आपके सपने भी आपको कुछ समय के लिए ही, संतुष्ट कर सकते हैं।  यदि आप  कुछ समय के लिए यह परिकल्पना करें: कि आपके पास वो सब है, जो आपको चाहिए। फिर भी यह आपको तृप्त नहीं कर पाएगा; क्योंकि इस जीवन में, सबसे महत्वपूर्ण वस्तु; जो आप को तृप्त कर सकता हैं, और आप  को परिपूर्णता की अनुभूति दे सकता हैं: वह पवित्र आत्मा है। आइए हम इसे आज का टॉपिक, "आत्मा की सहभागिता "  में समझते है।                                                                            प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह, और परमेश्वर का प्रेम, और पवित्र आत्मा की सहभागिता; तुम सब के साथ होती रहे । आमीन । ( २ कुरिंथियो १३;१४ ) । एक मसीही के रुप में आपकी सबसे ऊँची बुलाहट, प्रभु के साथ सहभागिता है । सहभागिता के बिना जो कुछ आप पृथ्वी पर करते है, उसका स्वर्ग में कोई सम्मान नही है । यीशु के साथ सहभागिता करना; दैवियता के सबसे परिपूर्ण दर्शन के साथ, सहभागिता करना है । किंतु समझिए , आप उसके साथ पवित्र आत्मा के बिना; सहभागिता नही कर सकते । इसलिए मैं अधिकतर आश्चर्य करता हूँ, जब कुछ लोग सोचते है; कि उन्हें पवित्र आत्मा की आवश्यकता नही है । पवित्र आत्मा रहित जीवन से बढ़कर, खाली जीवन कोई नही है: क्योंकि वह जीवन का लेखक है । उसके बिना , जो कुछ आपके पास होगा, वह अंधकार होगा । वही है, जो आपको ज्योति देता है। और आपके हृदय में, परमेश्वर के वचन को जीवंत करता है । परमेश्वर के वचन का आपके लिए कोई अर्थ नही होगा; उस अंर्तदृष्टि और प्रकाशन के बिना, जो पवित्र आत्मा देता है । बाइबल कहती है, उसके वचन उनके लिए जीवन है; जो इसको प्राप्त कर लेते है। ( नीतिवचन ४;२२ ) ; और उन्हें प्राप्त करने का तरिका, पवित्र आत्मा के द्वारा है । आपकी इच्छा होनी चाहिए, कि आप हर दिन पवित्र आत्मा के साथ; अधिक सहभागिता करें । मेरा मतलब है, सक्रिय सहभागिता। जहां पर आप, सक्रिय रूप से उसके साथ जुड़े हुए होते है । सत्यनिष्ठा के एक रोमांस में । इसके विषय में, महिमामय बात यह है, कि हर वह सफलता; जो आप पवित्र आत्मा के साथ सहभागिता के दौरान; और उसके निर्देशन और बुद्धि में पाते है :..वह उसकी शाबासी आपको देता है । उसके साथ आपकी सहभागिता का: एक और सुंदर प्रभाव यह है; कि आप उसके साथ: इतने घुलमिल जाते है: कि आपका शरीर उसका शरीर बन जाता है। आपकी जीभ उसकी जीभ बन जाती है।  आपके हाथ उसके हाथ । आपके पैर उसके पैर। हालेलुयाह !  इस तरह के संबंध में, हर सीमा और बाधा ; आपके रास्ते से हटा दी जाती है । आप केवल जीवन में उन्नति ही को देखते है । आप उसकी महिम

आप चाहे कुछ भी प्राप्त क्यों ना कर ले, आपके सपने भी आपको कुछ समय के लिए ही, संतुष्ट कर सकते हैं। यदि आप कुछ समय के लिए यह परिकल्पना करें: कि आपके पास वो सब है, जो आपको चाहिए। फिर भी यह आपको तृप्त नहीं कर पाएगा; क्योंकि इस जीवन में, सबसे महत्वपूर्ण वस्तु; जो आप को तृप्त कर सकता हैं, और आप को परिपूर्णता की अनुभूति दे सकता हैं: वह पवित्र आत्मा है। आइए हम इसे आज का टॉपिक, "आत्मा की सहभागिता " में समझते है। प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह, और परमेश्वर का प्रेम, और पवित्र आत्मा की सहभागिता; तुम सब के साथ होती रहे । आमीन । ( २ कुरिंथियो १३;१४ ) । एक मसीही के रुप में आपकी सबसे ऊँची बुलाहट, प्रभु के साथ सहभागिता है । सहभागिता के बिना जो कुछ आप पृथ्वी पर करते है, उसका स्वर्ग में कोई सम्मान नही है । यीशु के साथ सहभागिता करना; दैवियता के सबसे परिपूर्ण दर्शन के साथ, सहभागिता करना है । किंतु समझिए , आप उसके साथ पवित्र आत्मा के बिना; सहभागिता नही कर सकते । इसलिए मैं अधिकतर आश्चर्य करता हूँ, जब कुछ लोग सोचते है; कि उन्हें पवित्र आत्मा की आवश्यकता नही है । पवित्र आत्मा रहित जीवन से बढ़कर, खाली जीवन कोई नही है: क्योंकि वह जीवन का लेखक है । उसके बिना , जो कुछ आपके पास होगा, वह अंधकार होगा । वही है, जो आपको ज्योति देता है। और आपके हृदय में, परमेश्वर के वचन को जीवंत करता है । परमेश्वर के वचन का आपके लिए कोई अर्थ नही होगा; उस अंर्तदृष्टि और प्रकाशन के बिना, जो पवित्र आत्मा देता है । बाइबल कहती है, उसके वचन उनके लिए जीवन है; जो इसको प्राप्त कर लेते है। ( नीतिवचन ४;२२ ) ; और उन्हें प्राप्त करने का तरिका, पवित्र आत्मा के द्वारा है । आपकी इच्छा होनी चाहिए, कि आप हर दिन पवित्र आत्मा के साथ; अधिक सहभागिता करें । मेरा मतलब है, सक्रिय सहभागिता। जहां पर आप, सक्रिय रूप से उसके साथ जुड़े हुए होते है । सत्यनिष्ठा के एक रोमांस में । इसके विषय में, महिमामय बात यह है, कि हर वह सफलता; जो आप पवित्र आत्मा के साथ सहभागिता के दौरान; और उसके निर्देशन और बुद्धि में पाते है :..वह उसकी शाबासी आपको देता है । उसके साथ आपकी सहभागिता का: एक और सुंदर प्रभाव यह है; कि आप उसके साथ: इतने घुलमिल जाते है: कि आपका शरीर उसका शरीर बन जाता है। आपकी जीभ उसकी जीभ बन जाती है। आपके हाथ उसके हाथ । आपके पैर उसके पैर। हालेलुयाह ! इस तरह के संबंध में, हर सीमा और बाधा ; आपके रास्ते से हटा दी जाती है । आप केवल जीवन में उन्नति ही को देखते है । आप उसकी महिम #nojotovideo

695 Views