Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब है मिट्टी का तन मेरा, फिर क्यों नफरत भरा हैं मन

जब है मिट्टी का तन मेरा,
फिर क्यों नफरत भरा हैं मन मेरा,
एक दिन इसी मिट्टी में हैं मिल जाना,
बस खाली हाथ हैं जाना,
बस मदद करो ना लोभ करो,
शैतानों सा ना रुप धरो,
जो जन्म है देती जग की जननी,
उस नारी का ना अपमान करो,
सम्मान करो सम्मान करो,
उस नारी का सम्मान करो,
वो हम सब का मान है,
सब इंसान बनो सब इंसान बनो,
सबको खाली हाथ हैं जाना,
फिर क्यों जग हैं इस बात से अंजाना।

©Priya Gour
  ❤❤
#26April 8:18
#hindiwritings 
#HindiWritings 
#realityoflife