science =========== science दिन ब दिन तरक्की कर रहा हैं हर field मे इंसान आराम चाहता हैं time का ज्यादा से ज्यादा use पैसा dollar कमाने मे खर्च करना चाहता हैं कपड़े मशीन से धुलते हैं, रोटी पूरी बनाने की भी machine आती हैं ऐसे बहुत सारे काम हैं वो बिना मेहनत किये जाते हैं इन अत्याधुनिक मशीनो से इंसान mobile का ही बन कर रह गया हैं सब काम मिनटों मे होते हैं बाहर जाने की जरूरत नहीं order करो खाना हो या कोई item, तुरंत या पार्सल से आ जाता हैं,किसी से मिलने जाने की जरुरत नहीं whataap, fb, messanger, install, इन मे जा कर hi hello, मिलना जुलना हो जाता हैं so easy, lockdown ने बड़ो, बच्चो को भी आलसु बना दिया हैं, मम्मा ये बनाओ वो बनाओ जैसे hotel मे बैठे हो 🤪😅✌️, सब काम बड़े countries मे रोबर्ट ही करते हैं, तो इंसान क़्या करे, आराम, यहीं तो वो चाहता हैं, scientists को experiments और शोध करना बंद करना चाहिए क्यों कि आगे हालत और ख़राब होने वाले हैं आप लोग क़्या कहते हो, science के side effects बहुत खतरनाक हैं किसी age group के लिए अगर इसका गलत ईस्तेमाल किया गया तो परिणाम घातक होंगे 🙏🏼 ©Pooja Udeshi #Science science 🙏🏼 #WritingForYou