Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यारे दादाजी ---------------- किस्से और कहानी ह

प्यारे दादाजी
----------------

किस्से और  कहानी हमको रोज सुनाते दादाजी।
अच्छे  और  बुरे  में क्या है  भेद  बताते दादाजी।

गलती जब हो जाती हमसे माँ तो डाँट पिलाती है।
हाथ  पकड़कर पास बुलाते गले लगाते दादाजी।

आंख में अंजन दांत में मंजन नितकर नितकर नितकर।
नाक में उंगली मतकर का भी पाठ पढ़ाते दादाजी।

हर पल चलते रहना तुमको समय भले हो जैसा।
कठिनाई  से  कैसे  लड़ना  ये  बतलाते दादाजी।

मिल जाये जो कभी सफलता पाँव भूमि पर ही रखना।
और आचरण रखना "अनहद" सहज सिखाते दादाजी।

©Gunjan Agarwal
  #foryoupapa #dadaji #दादाजी