Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो गिनाते रहे सियासत के कारनामे एक से एक! घाट पर स

वो गिनाते रहे सियासत के कारनामे एक से एक!
घाट पर सुबह हमने इंसान देखे  मुंजमिद अनेक।
कोई ख़ौफ़ नहीं  बेख़ौफ़  घूमते हैं  शैतानी साये!
जैसे ज़्यादती लूट ख़सूट के  जोड़ रहे हों प्रलेख। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मुंजमिद" "munjamid" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जमा हुआ, ठंड से जमी हुई वस्तु एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है frozen, solid, congealed. अब तक आप अपनी रचनाओं में जमा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुंजमिद का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

गर्मी-ए-ख़ूँ उलझे लगी आख़िरी मुंजमिद पहर से
देखिए अब गुज़रते हैं हम किस क़यामत के शब-ए-शहर से
वो गिनाते रहे सियासत के कारनामे एक से एक!
घाट पर सुबह हमने इंसान देखे  मुंजमिद अनेक।
कोई ख़ौफ़ नहीं  बेख़ौफ़  घूमते हैं  शैतानी साये!
जैसे ज़्यादती लूट ख़सूट के  जोड़ रहे हों प्रलेख। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "मुंजमिद" "munjamid" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है जमा हुआ, ठंड से जमी हुई वस्तु एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है frozen, solid, congealed. अब तक आप अपनी रचनाओं में जमा हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुंजमिद का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

गर्मी-ए-ख़ूँ उलझे लगी आख़िरी मुंजमिद पहर से
देखिए अब गुज़रते हैं हम किस क़यामत के शब-ए-शहर से