" हिम्मत और विश्वास के रंग" जब किस्मत रंग बदलती है, सब कुछ बेरंग हो जाता है जैसे वन में कोई शावक, बागिन से दूर हो जाता है प्रत्यक्ष की परख नहीं और प्रत्यक्षण भी बदल जाता है जिंदगी जब करवट बदलती है, प्रत्येक क्षण ही बदल जाता है प्रयास की कसौटी तो कभी जीवन का आयाम ही बदल जाता है । घड़ी के कोण बदलते बदलते द्रष्टिकोण भी बदल जाता है। यही है अनुभव, यही है ज्ञान कैसे कभी इंसान तो कभी मौसम बदल जाता है । ये वो घड़ी होती है जिसमे इंसान संभलना सीख जाता है आशा और उम्मीद की किरण पर चलना सीख जाता है। ईश्वर पर भरोसा और हौसला बुलंद चाहे दिन और लगे चंद हो कितना भी घना अंधेरा, सवेरा जरूर आता है पथ पर आगे बढ़ना ही जीवन चक्र कहलाता है। शक्ति की खोज इन्ही दिनों में होती है जब पथ में कई रोड़े और किस्मत मुँह मोड़े खड़ी होती है स्वयं पर विश्वास मानुष को वो दिला देता है जैसे विज्ञानी कल्पना को यथार्थ से मिला देता है जब हिम्मत रंग दिखाती है, हर कोना रंगीन हो जाता है। #ravikirtikikalamse #ravikirti_ki_kalam_se #ravikirti_poetry #himmatkerang #ravikirtimotivationalquotes #aatmvishwas #prerak_kavita #sawera