सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्वर्गवासी होने पर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई कई देशों ने उनके जाने पर दुख व्यक्त किया बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी की मौत पर विदेश में भी शोक मनाया जाए पाकिस्तान नेपाल फ्रांस आदि देशों में उनको याद किया गया स्वर कोकिला की लोकप्रियता इस बात से भिन्न लगाई जा सकती है कि हमेशा से हमारे दुश्मन रहने वाला पाकिस्तानी उनके जाने से दुखी है पाकिस्तानी नेताओं ने लता जी को स्वरों से मलिक कहा भारत में उनके व्यापकता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी मौत पर राजनीतिक सामाजिक बॉलीवुड व्यवसाय आदि सभी ने दुख जाहिर किया उनकी गायिका से प्रभावित होकर प्रांत की सरकार ने उनके लीजेंडी ऑनर सम्मान से सम्मानित किया था जो है सर्वोच्च नागरिक सम्मान है देश में ऐसे कोई क्षेत्र नहीं जिसमें उनके जाने का दुख नहीं हो लता जी तो सभी को छोड़ कर चली गई लेकिन जाते हुए विश्व को संदेश देकर की गई किसी प्रकार अपनी योग्यता और व्यवहार से सभी के दिलों में जगह बनाई जाती है ©Ek villain #स्वर कोकिला की लोकप्रियता #chocolateday