Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह तस्वीर देखने पर बहुत कुछ बया हो जाता हैं।जिसको

 यह तस्वीर देखने पर बहुत कुछ बया हो जाता हैं।जिसको देखकर हमारी मोबाइल पर आकस्मिक अंगुलिया रुक जाती है , जैसे आज मेरी रुकी ,सायद आपकी  भी रुक गयी देखो ।यह लम्हा सच मे भावुक होगा जब इसे कैमरे मे कैद किया होगा।
सीआरपीएफ जवान रामदास भाऊ भोगाडे , छत्तीसगढ़ में हुए लैंडमाइन ब्लास्ट मे बुरी तरह जख़्मी हो गए थे ।इलाज के दौरान डॉक्टर को उनके दोनों पैर काटने पड़े।छत्तीसगढ़ जो माओवादी से प्रभावित इलाका हैं। जहाँ पेट्रोलिंग करते हुए एक पेड़ की जड़ के पास छिपे हुए लैंडमाइन पर रामदास भाऊ का पैर पड़ गया ।तभी एक बड़ा धमाका हुआ। और उसी वक्त उनके दोनों पैर लहूलुहान थे ।जो जोड़ से अलग होने की कारगर स्थति मे थे ।तमाम मुश्किलो के बावजूद वो होश मे थे ।
मेरा मकसद आपको सीआरपीएफ जवान रामदास भाऊ की वीरगाथा सुनाने का नही है ।
मेरा मकसद सीआरपीएफ जवान रामदास की पत्नी जो ऊपर आप सैनिक वर्दी मे जिन्हें देख रहे हैं। वो आज भी (हाउस वाइफ) हैं। जो एक सैनिक की पत्नी के साथ जिन्होंने अपने सैनिक की पत्नी का असली धर्म निभाया हैं । जो हर पल उनके साथ २४ घंटे दिन रात एक करके उनका साथ दिया , सलाम है हमे उन सभी सैनिकों की पत्नियों , वीरांगनाओ को जो अपना सब कुछ अपने दिल मे दबाये रखती हैं। उनसे जुड़ती कड़ी बनती हैं।ये जान कर भी की उनका पति सेना मे हैं।और उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। जो हर वक्त मानसिक रूप से तो तैयार रहती है । आज देख भी लिया और ये तस्वीर साफ साफ बया कर रही हैं ।वो सब कुछ ।
ये रामदास भाऊ की वर्दी हैं ।जिन्हें पहनकर आज भी उन ने बता दिया है। कि रामदास का परिवार आज भी एक कमाण्डो है ।
       जय हिन्द ।
                       रियार्थ।#MissYou
 यह तस्वीर देखने पर बहुत कुछ बया हो जाता हैं।जिसको देखकर हमारी मोबाइल पर आकस्मिक अंगुलिया रुक जाती है , जैसे आज मेरी रुकी ,सायद आपकी  भी रुक गयी देखो ।यह लम्हा सच मे भावुक होगा जब इसे कैमरे मे कैद किया होगा।
सीआरपीएफ जवान रामदास भाऊ भोगाडे , छत्तीसगढ़ में हुए लैंडमाइन ब्लास्ट मे बुरी तरह जख़्मी हो गए थे ।इलाज के दौरान डॉक्टर को उनके दोनों पैर काटने पड़े।छत्तीसगढ़ जो माओवादी से प्रभावित इलाका हैं। जहाँ पेट्रोलिंग करते हुए एक पेड़ की जड़ के पास छिपे हुए लैंडमाइन पर रामदास भाऊ का पैर पड़ गया ।तभी एक बड़ा धमाका हुआ। और उसी वक्त उनके दोनों पैर लहूलुहान थे ।जो जोड़ से अलग होने की कारगर स्थति मे थे ।तमाम मुश्किलो के बावजूद वो होश मे थे ।
मेरा मकसद आपको सीआरपीएफ जवान रामदास भाऊ की वीरगाथा सुनाने का नही है ।
मेरा मकसद सीआरपीएफ जवान रामदास की पत्नी जो ऊपर आप सैनिक वर्दी मे जिन्हें देख रहे हैं। वो आज भी (हाउस वाइफ) हैं। जो एक सैनिक की पत्नी के साथ जिन्होंने अपने सैनिक की पत्नी का असली धर्म निभाया हैं । जो हर पल उनके साथ २४ घंटे दिन रात एक करके उनका साथ दिया , सलाम है हमे उन सभी सैनिकों की पत्नियों , वीरांगनाओ को जो अपना सब कुछ अपने दिल मे दबाये रखती हैं। उनसे जुड़ती कड़ी बनती हैं।ये जान कर भी की उनका पति सेना मे हैं।और उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। जो हर वक्त मानसिक रूप से तो तैयार रहती है । आज देख भी लिया और ये तस्वीर साफ साफ बया कर रही हैं ।वो सब कुछ ।
ये रामदास भाऊ की वर्दी हैं ।जिन्हें पहनकर आज भी उन ने बता दिया है। कि रामदास का परिवार आज भी एक कमाण्डो है ।
       जय हिन्द ।
                       रियार्थ।#MissYou