Nojoto: Largest Storytelling Platform

ram lala ayodhya mandir राम की दुनिया मे, राम ही आ

ram lala ayodhya mandir राम की दुनिया मे, राम ही आये देर से,
राम के थे जयकारे, लगाए सब ने शेर से।
आतुर था मेरा भी ये मन, राम को बस देख ले,
कर दर्शन पुरुषोत्तम के, मेरे नयन बस रो पड़ें।।
मर्यादा में रहना सीख गए, सीमाओं को सारी लाँघ कर,
भक्त था तेरा आज ये रोया, ख़ूब दहाड़ें मारकर।
तू चुप रहकर मुस्कान में होगा, हाल ये मेरा जान कर,
दिल मेरा था कितना रोया, छोड़ दिया उस राम पर।।
भूल जाऊँ मैं अपने दुख को ,बस इतना सा मानकर।
भक्ति का संघर्ष था जीत गया, आ गए सबके राम घर।।
🙏🙏😪😪

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #ramlalaayodhyamandir #अपने_राम#जी_जे.