Nojoto: Largest Storytelling Platform

हद प्यार/हद पार हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे और फ

हद प्यार/हद पार हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे और फोन में सोशल साइट्स के नाम पर इकलौते कुंडली जमाए हुए योरकोट( आपका कोट) नामक एप्लीकेशन जिस पर हम अपना बहुत अच्छे से समय बर्बाद कर रहे हैं( बुरा मत मानना प्रिय हो तुम) पर हम पिछले दिनों ऑब्जर्वर मोड़ पर थे और अब  मोड ऑफ होने पर भी यदा-कदा दृष्टि ऐसी चीजों पर पड़ ही जाती है कि आंखें गंगाजल से धोकर पवित्र करनी पड़ती है।
अम्मा कसम कभी कभी यह जो अपना प्यारा दुलारा है ना अरे भई यही yq लगता है कि कामदेव का लोक है जहाँ तहाँ देखो जन्मों के बिछड़े प्रेमी प्रेमालाप कर रहे हैं वह भी सार्वजनिक रूप से। हाँ हम मानते हैं कि हम "प्यार किया तो डरना क्या" वाले जमाने में रहते हैं "खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों" यह भी कहा गया है पर भाई बस करो उल्टी आती है इतना प्यार नहीं पचा पा रहे हम तुम लोग का पाचन तंत्र बहुत अच्छा है  पर हमें तो देखकर ही जी मचलने लगता है ।

इधर देखो उधर देखो इतना दिल पड़ा हुआ है कि दिल का कचरा हुआ पड़ा है और बेचारा जीव विज्ञान आखरी सांसे ले रहा है यह सोच कर कि अभी तक तो हम यही बताए थे कि एक ही हृदय होता है मानव में साला यह लोग ऑक्टोपस से भी आगे का कुछ बन गए हैं यह पक्का होमोसेपियंस ही थे ना या कुछ और ।
अब बाबू सोना का तो छोड़ो ही रिश्तो की तो लंबी वाली फेहरिस्त है दीदी भैया तक समझते हैं कि हां हम इंसान ही हैं और सामाजिक प्राणी भी रिश्ते बनाना हमारा फेवरेट हाॅबी में शामिल रहा है पर भाई काका काकी चाचा चाची नाना नानी जाने क्या क्या बना दिए हैं खानदान के खानदान तैयार हो रहे और इनके गले तक आते हुए प्रेम को देखकर काले पीले नीले  हरे न जाने कौन कौन से रंग के दिल बन गए हैं मुझे बहुत फिक्र है बायोलॉजी की 😌

जाते जाते हमें गरिया लेने का दिल करे तो बेशक दिल की सुने बाकी टिप्पणियों का जवाब उचित भाषा में दिया जाना सुनिश्चित है
हद प्यार/हद पार हमारी जान से भी ज्यादा प्यारे और फोन में सोशल साइट्स के नाम पर इकलौते कुंडली जमाए हुए योरकोट( आपका कोट) नामक एप्लीकेशन जिस पर हम अपना बहुत अच्छे से समय बर्बाद कर रहे हैं( बुरा मत मानना प्रिय हो तुम) पर हम पिछले दिनों ऑब्जर्वर मोड़ पर थे और अब  मोड ऑफ होने पर भी यदा-कदा दृष्टि ऐसी चीजों पर पड़ ही जाती है कि आंखें गंगाजल से धोकर पवित्र करनी पड़ती है।
अम्मा कसम कभी कभी यह जो अपना प्यारा दुलारा है ना अरे भई यही yq लगता है कि कामदेव का लोक है जहाँ तहाँ देखो जन्मों के बिछड़े प्रेमी प्रेमालाप कर रहे हैं वह भी सार्वजनिक रूप से। हाँ हम मानते हैं कि हम "प्यार किया तो डरना क्या" वाले जमाने में रहते हैं "खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों" यह भी कहा गया है पर भाई बस करो उल्टी आती है इतना प्यार नहीं पचा पा रहे हम तुम लोग का पाचन तंत्र बहुत अच्छा है  पर हमें तो देखकर ही जी मचलने लगता है ।

इधर देखो उधर देखो इतना दिल पड़ा हुआ है कि दिल का कचरा हुआ पड़ा है और बेचारा जीव विज्ञान आखरी सांसे ले रहा है यह सोच कर कि अभी तक तो हम यही बताए थे कि एक ही हृदय होता है मानव में साला यह लोग ऑक्टोपस से भी आगे का कुछ बन गए हैं यह पक्का होमोसेपियंस ही थे ना या कुछ और ।
अब बाबू सोना का तो छोड़ो ही रिश्तो की तो लंबी वाली फेहरिस्त है दीदी भैया तक समझते हैं कि हां हम इंसान ही हैं और सामाजिक प्राणी भी रिश्ते बनाना हमारा फेवरेट हाॅबी में शामिल रहा है पर भाई काका काकी चाचा चाची नाना नानी जाने क्या क्या बना दिए हैं खानदान के खानदान तैयार हो रहे और इनके गले तक आते हुए प्रेम को देखकर काले पीले नीले  हरे न जाने कौन कौन से रंग के दिल बन गए हैं मुझे बहुत फिक्र है बायोलॉजी की 😌

जाते जाते हमें गरिया लेने का दिल करे तो बेशक दिल की सुने बाकी टिप्पणियों का जवाब उचित भाषा में दिया जाना सुनिश्चित है