वो खेल गये होली खून की, मगर भूल गयें, मसाने की होली हिंदुस्तान ही खेलता हैं। राख हो जाती हैं, बड़ी बड़ी हस्तियाँ, जब तान्ड़व पर कोई शिव भक्त उतरता हैं। आयुष पंचोली ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote वो खेल गये होली खून की, मगर भूल गयें, मसाने की होली हिंदुस्तान ही खेलता हैं। राख हो जाती हैं, बड़ी बड़ी हस्तियाँ, जब तान्ड़व पर कोई शिव भक्त उतरता हैं। आज नही तो कल हिसाब तेरा हो ही जायेगा, दहशत गर्दो को पनाह देने वाले, नाम तेरा इतिहास हो जायेगा।