Nojoto: Largest Storytelling Platform

KP NEWS for the same for me to get the same for me

KP NEWS for the same for me to get the same for me to get the same for me

©कंवरपाल प्रजापति टेलर
  ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आना वाजिब है कि क्या वह भारत से पाकिस्तान पढ़ाई करने के लिए जा सकते हैं?

भारत की तरह पाकिस्तान के लोग भी एमबीबीएस और बीटेक जैसे कोर्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं (MBBS In Pakistan). वहां प्रमुख तौर पर तीन तरह की यूनिवर्सिटी होती हैं- पब्लिक, सेमी गवर्नमेंट और प्राइवेट (Pakistan Colleges). कोर्स के हिसाब से तीनों यूनिवर्सिटी की फीस भी अलग-अलग होती है. जानिए पाकिस्तान से पढ़ाई करने संबंधी कुछ नियम.

कुछ लाख में होगा बीटेक

पाकिस्तान में स्थित एनईडी यूनिवर्सिटी, यूईटी, एमयूईटी में 70-80 हजार पाकिस्तानी रुपये से लेकर डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये तक में बीटेक कर सकते हैं. एनयूएसटी, बहिया जैसी सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में साल के एक-डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये में बीटेक की डिग्री मिल सकती है. वहीं, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में साल के 7 लाख पाकिस्तानी रुपये तक खर्च हो सकते हैं (Pakistan University News).
kptailor7877

KP STORY HD

Silver Star
New Creator
streak icon425

ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आना वाजिब है कि क्या वह भारत से पाकिस्तान पढ़ाई करने के लिए जा सकते हैं? भारत की तरह पाकिस्तान के लोग भी एमबीबीएस और बीटेक जैसे कोर्स में काफी दिलचस्पी रखते हैं (MBBS In Pakistan). वहां प्रमुख तौर पर तीन तरह की यूनिवर्सिटी होती हैं- पब्लिक, सेमी गवर्नमेंट और प्राइवेट (Pakistan Colleges). कोर्स के हिसाब से तीनों यूनिवर्सिटी की फीस भी अलग-अलग होती है. जानिए पाकिस्तान से पढ़ाई करने संबंधी कुछ नियम. कुछ लाख में होगा बीटेक पाकिस्तान में स्थित एनईडी यूनिवर्सिटी, यूईटी, एमयूईटी में 70-80 हजार पाकिस्तानी रुपये से लेकर डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये तक में बीटेक कर सकते हैं. एनयूएसटी, बहिया जैसी सेमी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में साल के एक-डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये में बीटेक की डिग्री मिल सकती है. वहीं, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में साल के 7 लाख पाकिस्तानी रुपये तक खर्च हो सकते हैं (Pakistan University News). #न्यूज़

329 Views