अभी सर्दी का मौसम है।सर्दी से बचने हम स्वेटर पहनते हैं।पहले रेडीमेड की जगह माँ के हाथ का स्वेटर ही ज्यादा चलता था।माँ सुबह शाम रूटीन काम में से टाइम निकाल कर सलाई हाथ में पकड़े खेल या जादूगरी जैसा टाइम पास करके सर्दी से बचाव की व्यवस्था बजट में कर लेती थी।पहले ऊन की बॉल लाई जाती यानी स्वेटर का रॉ मटेरियल फिर कलर सिलेक्शन, सिंगल या डबल,क्रिकेटर से प्रभावित होकर वाइट या क्रीम और पापा के लिए कोई भी डार्क कलर्स... आधा अधूरा बनते बनते माँ कई बार पास बुला कर माप लेती रहती,डिजाइन पैटर्न चेंज करना है तो अभी बोल दे,बाद में मत कहना पूछा नहीं... #माँ #स्वेटर #pra #yqbaba #yqdidi #winter #shabdanchal