Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांव-गांव, शहर-शहर एक नशे की लहर चली है। ये लहर न

गांव-गांव, शहर-शहर एक नशे की लहर चली है। 
ये लहर नहीं युवाओं के लिए कहर बनकर चली है..! 
लोगों ने नशे की लत में अपने हालात 
बदल डाले हैं नशे की ये कैसी लहर है, कि 
लोगों ने अपने जीवन के अंदाज बदल डाले हैं 
गांव-गांव शहर-शहर एक लहर चली है।
ये लहर नहीं युवाओं के लिए जहर बन कर चली है..!
नशे से तो जीवन का नाश है। 
नशे से ही समाज का विनाश है।
नशे का जो आदी है। 
करता, वह जीवन की बर्बादी है।
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है 
ये लहर नहीं युवाओं के लिए काल बन कर चली है..! 
नशे की लत जो आजकल जारी है । 
यह बड़ी ही अत्याचारी है। 
इसकी मंजिल है श्मशानों में, 
आज इसकी तो कल उसकी बारी है। 
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है। 
ये लहर नहीं घरों के चिरागों को साथ लेकर चली है..! 
नशे ने बिगाड़ा है, अच्छे-खासे युवाओं को 
नशे ने उजाड़ा है, हंसते-खेलते परिवारों को 
नशा ही लूट रहा है, मां-बाप की 
खुशी और उनके दिए संस्कारों को 
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है।
ये लहर नहीं युवाओं के लिए अभिशाप बन कर चली है..!      
नशे के ये खेल निराले हैं। 
इंसान के जीवन को खाक बनाने वाले हैं। 
नशा एक बीमारी है, जो इंसानों में 
पल रही बहुत बड़ी महामारी है।
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है ।
ये लहर नहीं देश की उन्नति में बाधा बनकर चली है..! 
नशे से देश में ये क्या हो रहा है । 
युवा वर्ग नशे से नाता जोड़ रहा है ।
नशे के विरुद्ध देश में बड़े स्तर पर अभियान चलाना होगा  
भारत देश को नशे से मुक्त कराना होगा ॥

©Amit Kumar singathiya #AntiDrugDay #antitambacooday #antismoking #save_life #NoSmoking #hindi_poetry #hindinojoto #hindislogan
गांव-गांव, शहर-शहर एक नशे की लहर चली है। 
ये लहर नहीं युवाओं के लिए कहर बनकर चली है..! 
लोगों ने नशे की लत में अपने हालात 
बदल डाले हैं नशे की ये कैसी लहर है, कि 
लोगों ने अपने जीवन के अंदाज बदल डाले हैं 
गांव-गांव शहर-शहर एक लहर चली है।
ये लहर नहीं युवाओं के लिए जहर बन कर चली है..!
नशे से तो जीवन का नाश है। 
नशे से ही समाज का विनाश है।
नशे का जो आदी है। 
करता, वह जीवन की बर्बादी है।
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है 
ये लहर नहीं युवाओं के लिए काल बन कर चली है..! 
नशे की लत जो आजकल जारी है । 
यह बड़ी ही अत्याचारी है। 
इसकी मंजिल है श्मशानों में, 
आज इसकी तो कल उसकी बारी है। 
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है। 
ये लहर नहीं घरों के चिरागों को साथ लेकर चली है..! 
नशे ने बिगाड़ा है, अच्छे-खासे युवाओं को 
नशे ने उजाड़ा है, हंसते-खेलते परिवारों को 
नशा ही लूट रहा है, मां-बाप की 
खुशी और उनके दिए संस्कारों को 
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है।
ये लहर नहीं युवाओं के लिए अभिशाप बन कर चली है..!      
नशे के ये खेल निराले हैं। 
इंसान के जीवन को खाक बनाने वाले हैं। 
नशा एक बीमारी है, जो इंसानों में 
पल रही बहुत बड़ी महामारी है।
गांव-गांव, शहर-शहर एक लहर चली है ।
ये लहर नहीं देश की उन्नति में बाधा बनकर चली है..! 
नशे से देश में ये क्या हो रहा है । 
युवा वर्ग नशे से नाता जोड़ रहा है ।
नशे के विरुद्ध देश में बड़े स्तर पर अभियान चलाना होगा  
भारत देश को नशे से मुक्त कराना होगा ॥

©Amit Kumar singathiya #AntiDrugDay #antitambacooday #antismoking #save_life #NoSmoking #hindi_poetry #hindinojoto #hindislogan