हिन्दी दिवस उस राष्ट्रभाषा को सलाम जिसके अक्षरों से पुलकित है राष्ट्र और उसके देशवासियों का नाम ना लगने दूंगी तेरी शान पर कभी पूर्ण विराम करती हूं आज का दिन तेरे नाम तेरे बोल जितने सहज और सरल है उतना ही कठिन तेरा पहल है तेरा महत्व कहीं छिपता जा रहा है तू बाहर देशों में कुछ पैसों के लिए बिकता जा रहा है महाविद्यालयों में तो तू था ही शर्म का विषय विद्यालयों में भी अब तू पसन्द ना पसंद का किस्सा बनता जा रहा है इस देश में तेरी पडी किसे है अभी तो ऐसे कई अनकहे किस्से है लाख चिल्लादे शब्दों में ब्यान करदे ये देश वो पठा पन्ना है जिसपर लिख पाना इतना आसां कहाँ है अब तेरा वज़ूद वापस लाना उनके हाथ में है जो आज दूसरी भाषाओं के साथ में है विश्व में सबसे अधिक बोले जाने वाली भाषा है तू देश के हर उस अनपढ़ नागरिक की उम्मीदों की आशा है तू अब क्या कहूँ तेरे लिए, बस कहूँगी इतना हो सके मुझसे जितना लिखती रहूंगी ऐसी कई कविता तेरे नाम और ना लगने दूंगी तेरी शान पर कभी पूर्ण विराम :- priyanka. negi... ♥️ विश्व हिंदी दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें. ♥️ मेरी विनती है आप सभी से कुछ चंद पैसों के लिए अपनी भाषा को मत भूलिए.. इसका वजूद मिटाता जा रहा है अब ये हमारी जिम्मेदारी है उस खोए वजूद को वापस लाना...... आईए आज से ही शुरू करें... ♥️ एक बार फिरसे आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...... 🙏