Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो दी है तुझ में थोड़ी कमी तो कुछ प्रतिभा भी दी हो

जो दी है तुझ में थोड़ी कमी तो कुछ प्रतिभा भी दी होगी
जो दी है थोड़ी कठिनाई तो कुछ हिम्मत भी दी होगी..

दी होगी एक ऐसी मां जो तुझ पर जान छिड़कती होगी
कोई बोल दे जो तुझे विकलांग उसे तुरंत डांटती होगी
विकलांग नहीं दिव्यांग है मेरा बेटा ऐसा उसे बतलाती होगी
फिर ममता भरे हाथ से सिर तेरा सहलाती होगी।

संग होगा एक ऐसा पिता जो तुझे किसी से कम ना समझता होगा
हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तुझे प्रोत्साहित करता होगा
तत्पर होगा तेरे भविष्य चिंतन में खुद की परवाह न करता होगा
थक भी जाए गर तुझे संभालते पर एक आह न भरता होगा।

जब लोग हंसे, दया दिखाएं तब तू भगवान को कोसता होगा
क्यों बनाया मुझे ऐसा, "संपूर्ण क्यों नहीं हूं मैं" सोचता होगा
पर दी होगी एक ऐसी शक्ति जो तुझे कभी ना झुकने देती होगी
लाख प्रयास करता होगा तू,  तुझे हार के ना रुकने देती होगी। जब भगवान किसी में कोई कमी देते हैं (दिव्यांग) तो उसमें कोई प्रतिभा भी जरूर देते हैं, अगर वह किसी क्षेत्र में कम है तो किसी क्षेत्र में अव्वल होगा यह उसकी जिंदगी जीने का और खुश रहने का बहुत बड़ा सहारा होता है। सबसे बड़ी बात ऐसे लोगों की इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास बहुत ऊंचा होता है।
यह बातें मैं यूं ही नहीं कह रही मेरा एक दोस्त है, जो दिव्यांग है उसको दिमाग में रखकर मैंने यह लिखा है।

Thank u Utkarsh Sinha for poke💐😊

#shivangiverma #yqdidi YQbaba #yqhindi #handicapped #differentpeople #power
जो दी है तुझ में थोड़ी कमी तो कुछ प्रतिभा भी दी होगी
जो दी है थोड़ी कठिनाई तो कुछ हिम्मत भी दी होगी..

दी होगी एक ऐसी मां जो तुझ पर जान छिड़कती होगी
कोई बोल दे जो तुझे विकलांग उसे तुरंत डांटती होगी
विकलांग नहीं दिव्यांग है मेरा बेटा ऐसा उसे बतलाती होगी
फिर ममता भरे हाथ से सिर तेरा सहलाती होगी।

संग होगा एक ऐसा पिता जो तुझे किसी से कम ना समझता होगा
हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तुझे प्रोत्साहित करता होगा
तत्पर होगा तेरे भविष्य चिंतन में खुद की परवाह न करता होगा
थक भी जाए गर तुझे संभालते पर एक आह न भरता होगा।

जब लोग हंसे, दया दिखाएं तब तू भगवान को कोसता होगा
क्यों बनाया मुझे ऐसा, "संपूर्ण क्यों नहीं हूं मैं" सोचता होगा
पर दी होगी एक ऐसी शक्ति जो तुझे कभी ना झुकने देती होगी
लाख प्रयास करता होगा तू,  तुझे हार के ना रुकने देती होगी। जब भगवान किसी में कोई कमी देते हैं (दिव्यांग) तो उसमें कोई प्रतिभा भी जरूर देते हैं, अगर वह किसी क्षेत्र में कम है तो किसी क्षेत्र में अव्वल होगा यह उसकी जिंदगी जीने का और खुश रहने का बहुत बड़ा सहारा होता है। सबसे बड़ी बात ऐसे लोगों की इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास बहुत ऊंचा होता है।
यह बातें मैं यूं ही नहीं कह रही मेरा एक दोस्त है, जो दिव्यांग है उसको दिमाग में रखकर मैंने यह लिखा है।

Thank u Utkarsh Sinha for poke💐😊

#shivangiverma #yqdidi YQbaba #yqhindi #handicapped #differentpeople #power
shivangi9390

Shivangi

New Creator