Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह हमे उसके प्रकाश में चलाता है ।

वह हमे उसके प्रकाश में चलाता है ।                                            तेरा वचन मेरे पाँव के लिये दीपक , और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है ( भजन संहिता ११९ ; १०५ ) । परमेश्वर का वचन प्रकाश है , वह सच्चा प्रकाश, जो हर व्यक्ति को प्रकाशित करता है। जो इस विश्व में आता है । हमारा आरंभिक वचन जीवन में हमे दिशा देने के लिए वचन की सेवकाई को बताता है । प्रकाश एक काम करता है : यह दिशा देता है ; यह रास्ता दिखाता है । जब तक आप प्रकाश को शुरू नहीं करते है; तब तक आप नहीं जान पाते है; कि अंधकार में क्या है या किस रास्ते पर जाना है । अगर आपने कभी भी अंधेरे में अपना रास्ता खोजने की कोशिश की थीं , तो आप मुझ से सहमत हो जाएँगे कि यह दूसरी वस्तुओं से ठोकर खाए बिना नहीं हुआ होगा; जोकि आप अंधकार के कारण नहीं देख पाए थे । इसके अतिरिक्त , अगर आप अंधकार में यात्रा कर रहे थे , तो आप नहीं जान पाएँगे कि आप कब अपने गंतव्य तक पहुंच गए है, या चौराहे पर पहुंच गए है । यही कारण है कि परमेश्वर के वचन ( उसकी ज्योति ) का व्यक्तिगत ज्ञान और इस्तेमाल हर मसीही के लिए बहुत आवश्यक है । कुछ लोगो के जीवन मुसिबतो में है , क्योंकि वे वचन के निर्देश और दिशा का पालन नहीं कर रहे है । उन्होंने परमेश्वर के वातावरण के बजाय एक अलग वातावरण में यात्रा की है । बहुत से लोग कही पर भी ना जाने के एक टिकीट के साथ यात्रा कर रहे है । क्योंकि वे वचन की अवहेलना करते है जो उनके रास्ते को चमका सकता है, और उन्हें गंतव्य दे सकता है । बुद्धि और दिशा परमेश्वर के वचन से आती है । जब तक आप उस प्रकाश में चलते है जो परमेश्वर देता है , तो आप कभी भी अंधकार में नही चलेंगे । वह हमे उसके प्रकाश में चलाता है । बाइबल कहती है उसके प्रकाश में चलो जैसा कि वह ( परमेश्वर ) प्रकाश में है । आपको उसी प्रकाश में चलना है जिसमें परमेश्वर रहता है ( १तीमुथियुस ६ ; १६ ) । यह संभव है क्योंकि आप परमेश्वर के वचन से जन्में है ( १ पतरस १ ; २३ ) , जोकि सच्चा प्रकाश है । परमेश्वर ने आपको उसका वचन दिया है, आपके रास्ते को प्रकाशित करने के लिए , ताकि आपकी जीवन की यात्रा में कोई भी अंधकार और अनिश्चितता ना हो । इसलिए , उसके प्रकाश में चलकर , आप प्रेम , आनंद , सत्यनिष्ठा , स्वास्थ , शांति और समृद्धि के रास्ते में ले जाएं जाएंगे । धन्य है परमेश्वर !                                                                            
                     आप  मेरे साथ प्रार्थना कर सकते है।                आशिषीत पिता , मैं आपका धन्यवाद देता हूँ , क्योंकि आपका वचन मेरा प्रकाश है; और वह दिशासूचक यंत्र है, जिसके द्वारा में जीवन में अपने रास्ते को खोजता हूं । मैं ना तो अंधकार में ठहरता हूँ , ना धक्के खाता हूँ , क्योंकि आपका वचन मेरे रास्ते को चमकाता है , मुझे दिशा देता है और निर्देशित करता है , और मुझे जीवन में एक संपूर्ण सफलता बनाता है , यीशु के नाम में । आमीन ।

वह हमे उसके प्रकाश में चलाता है । तेरा वचन मेरे पाँव के लिये दीपक , और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है ( भजन संहिता ११९ ; १०५ ) । परमेश्वर का वचन प्रकाश है , वह सच्चा प्रकाश, जो हर व्यक्ति को प्रकाशित करता है। जो इस विश्व में आता है । हमारा आरंभिक वचन जीवन में हमे दिशा देने के लिए वचन की सेवकाई को बताता है । प्रकाश एक काम करता है : यह दिशा देता है ; यह रास्ता दिखाता है । जब तक आप प्रकाश को शुरू नहीं करते है; तब तक आप नहीं जान पाते है; कि अंधकार में क्या है या किस रास्ते पर जाना है । अगर आपने कभी भी अंधेरे में अपना रास्ता खोजने की कोशिश की थीं , तो आप मुझ से सहमत हो जाएँगे कि यह दूसरी वस्तुओं से ठोकर खाए बिना नहीं हुआ होगा; जोकि आप अंधकार के कारण नहीं देख पाए थे । इसके अतिरिक्त , अगर आप अंधकार में यात्रा कर रहे थे , तो आप नहीं जान पाएँगे कि आप कब अपने गंतव्य तक पहुंच गए है, या चौराहे पर पहुंच गए है । यही कारण है कि परमेश्वर के वचन ( उसकी ज्योति ) का व्यक्तिगत ज्ञान और इस्तेमाल हर मसीही के लिए बहुत आवश्यक है । कुछ लोगो के जीवन मुसिबतो में है , क्योंकि वे वचन के निर्देश और दिशा का पालन नहीं कर रहे है । उन्होंने परमेश्वर के वातावरण के बजाय एक अलग वातावरण में यात्रा की है । बहुत से लोग कही पर भी ना जाने के एक टिकीट के साथ यात्रा कर रहे है । क्योंकि वे वचन की अवहेलना करते है जो उनके रास्ते को चमका सकता है, और उन्हें गंतव्य दे सकता है । बुद्धि और दिशा परमेश्वर के वचन से आती है । जब तक आप उस प्रकाश में चलते है जो परमेश्वर देता है , तो आप कभी भी अंधकार में नही चलेंगे । वह हमे उसके प्रकाश में चलाता है । बाइबल कहती है उसके प्रकाश में चलो जैसा कि वह ( परमेश्वर ) प्रकाश में है । आपको उसी प्रकाश में चलना है जिसमें परमेश्वर रहता है ( १तीमुथियुस ६ ; १६ ) । यह संभव है क्योंकि आप परमेश्वर के वचन से जन्में है ( १ पतरस १ ; २३ ) , जोकि सच्चा प्रकाश है । परमेश्वर ने आपको उसका वचन दिया है, आपके रास्ते को प्रकाशित करने के लिए , ताकि आपकी जीवन की यात्रा में कोई भी अंधकार और अनिश्चितता ना हो । इसलिए , उसके प्रकाश में चलकर , आप प्रेम , आनंद , सत्यनिष्ठा , स्वास्थ , शांति और समृद्धि के रास्ते में ले जाएं जाएंगे । धन्य है परमेश्वर ! आप मेरे साथ प्रार्थना कर सकते है। आशिषीत पिता , मैं आपका धन्यवाद देता हूँ , क्योंकि आपका वचन मेरा प्रकाश है; और वह दिशासूचक यंत्र है, जिसके द्वारा में जीवन में अपने रास्ते को खोजता हूं । मैं ना तो अंधकार में ठहरता हूँ , ना धक्के खाता हूँ , क्योंकि आपका वचन मेरे रास्ते को चमकाता है , मुझे दिशा देता है और निर्देशित करता है , और मुझे जीवन में एक संपूर्ण सफलता बनाता है , यीशु के नाम में । आमीन । #nojotovideo #Life_experience

1,289 Views