एक वादा किसी से "एक वादा" भी करो.. तो सोच समझकर ही करना..! क्योंकि... बहुत ही आसान है किसी से कोई "वादा" करना, लेकिन... बहुत ही मुश्किल है उस "वादे" को निभा पाना। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 किसी भी रिश्ते में हम बहुत ही आसानी से वादा कर तो लेते है, पर उस वादे को निभा नही पाते। जब हम किसी से सिर्फ "एक वादा" ही करते है और जब वो वादा हम नही निभा पाते और उस "एक वादे" को तोड़ देते है, तो फिर से हम सामने वाले को ये विश्वास दिलाने लग जाते है कि, अब नही तोड़ेंगे "वादा" और फिर से उस वादे को निभाने के लिए हम "एक और वादा" करते है, पर हम निभा नही पाते और, फिर से हम उस वादे को तोड़ देते है। साथ ही मैं हम सामने वाले को उस वादे को निभाने के लिए जो विश्वास दिलाते है वो विश्वास भी तोड़ देते है जिस तरह एक झूठ को छुपाने के लिए अनेको झूठ का सहारा लेना पड़ता है, ठीक इसी तरह एक वादे को निभाने के लिए हमे कई वादों का सहारा लेना पड़ता है और उस वादे के टूटने पर साथ ही में सामने वाले का विश्वास भी टूटता है, "विश्वास" और "वादा" बोलने में, लिखने में, पढ़ने में बहुत आसान है पर इन्हें समझने में पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती क्योंकि, जिस तरह किसी का विश्वास तोड़ना बहुत आसान होता है लेकिन, उस विश्वास को जितने में, उस विश्वास को बनाये रखने में पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है। ठीक इसी तरह ही "एक वादा" करना तो बहुत आसान है पर उस वादे को पूरा करना और निभा पाना बहुत ही मुश्किल। जिस तरह एक बार टूट हुआ विश्वास दोबारा नही जुड़ पाता ठीक ऐसे ही एक बार टूटा हुआ वादा कभी पूरा नही हो पाता। तो इसलिए जरा सोच समझकर ही कीजिएगा किसी से कोई वादा क्योंकि, एक वादे के साथ एक विश्वास जुड़ा होता है और जब वादा टूटता है तो विश्वास अपनेआप टूटता है और रिश्ते की डोर धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है। 🌹🙏🙏🌹राधे राधे🌹🙏🙏🌹 #dilkibaat #एक_वादा #विश्वास #रिश्ते #जिंदगी #Nojoto Kaju Gautam indira Siya Pandey Vasudha Uttam Priya dubey