Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहाँ जाना है रातों में कहाँ पे दिन बिताना है यहीं

कहाँ जाना है रातों में कहाँ पे दिन बिताना है
यहीं पे रह के हँसना है या कहीं रोने भी जाना है
कौन से ख़त को रखना है और किसको जलाना है
उजाले में ही रहना है या चराग़ों को बुझाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

किसी की बात सुननी है या उसको कुछ सुनाना है
शमा के संग जीना है या उस पर मर ही जाना है
करनी है मोहब्बत फिर या अबके डर भी जाना है
राहों में भटकना है या वापस घर को जाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

सफ़र में चलते रहना है या थक कर ठहर जाना है
फ़लक से बात करनी है, चाँद लेकर के आना है
उसे दिन भर याद करके फिर, शाम को भूल जाना है
हर शब में उसको लिखना है, सहर होते मिटाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

उसे अपना समझना है, या अब वो भी बेगाना है
यहाँ क्या ही हक़ीक़त है और क्या ही फसाना है
छुपाना है ज़माने से या हुनर सबको  दिखाना है
हुआ क्यों ही मैं पागल हूँ हुआ क्यों वो दिवाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।। मुनीर नियाज़ी साहब की नज़्म "हमेशा देर कर देता हूँ मैं" से याद आया कि "हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ" बहोत कुछ जो याद होता है मुझे।।
#nojoto #hameshabhuljatahoon
कहाँ जाना है रातों में कहाँ पे दिन बिताना है
यहीं पे रह के हँसना है या कहीं रोने भी जाना है
कौन से ख़त को रखना है और किसको जलाना है
उजाले में ही रहना है या चराग़ों को बुझाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

किसी की बात सुननी है या उसको कुछ सुनाना है
शमा के संग जीना है या उस पर मर ही जाना है
करनी है मोहब्बत फिर या अबके डर भी जाना है
राहों में भटकना है या वापस घर को जाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

सफ़र में चलते रहना है या थक कर ठहर जाना है
फ़लक से बात करनी है, चाँद लेकर के आना है
उसे दिन भर याद करके फिर, शाम को भूल जाना है
हर शब में उसको लिखना है, सहर होते मिटाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

उसे अपना समझना है, या अब वो भी बेगाना है
यहाँ क्या ही हक़ीक़त है और क्या ही फसाना है
छुपाना है ज़माने से या हुनर सबको  दिखाना है
हुआ क्यों ही मैं पागल हूँ हुआ क्यों वो दिवाना है।

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।। मुनीर नियाज़ी साहब की नज़्म "हमेशा देर कर देता हूँ मैं" से याद आया कि "हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ" बहोत कुछ जो याद होता है मुझे।।
#nojoto #hameshabhuljatahoon