ऐ-ख़ुदा मेरी दुआओं को मंजूर कर लीजिए। सबकी ज़िन्दगी से बाहर रंजूर कर दीजिए । 💐💐💐💐💐💐💐💐 खौफ़ के बादल छाए , ग़म की बरसात हुई ! दुनिया दर्द में है इस दर्द को दूर कर दीजिए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "रंजूर" "ranjuur" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है दुःख, रंज, ग़म एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है afflicted, anguished, suffering, grieved. अब तक आप अपनी रचनाओं दुःख शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द रंजूर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अपनी फ़ितरत क्या कहूँ अपनी तबीअत क्या कहूँ? दूसरों के ग़म में भी रंजूर हो जाता हूँ मैं