Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत कृषि प्रधान देश था ! अब देश कॉर्पोरेट्स प्रध

भारत कृषि प्रधान देश था ! 
अब देश कॉर्पोरेट्स प्रधान है !!

गांव अनाज देकर शहरों का पेट भरते हैं !
शहर वाले गांव वालों को भूखा रखने का काम करते हैं !!

एक तो उन्हें उपज का सही दाम तक नहीं देते !
दूसरे छोटे-छोटे कर्ज़ पर भी सब ज़ब्त कर लेते !!

शहरों के कॉर्पोरेट्स हज़ारों करोड़ कर्ज़ डुबाते !
घुमा फिराकर उन्हें नये कर्ज़ दे दिये जाते !!

खेतों में किसान पसीना बहाते !
सरहदों पर उनके बेटे खून चढ़ाते !!

कॉर्पोरेट्स देश का आर्थिक खून पी जाते !
मजदूर के फायदे के कानूनों को रद्द कराते !!
है राम... #villager #agriculture #aaveshvaani #corporate
भारत कृषि प्रधान देश था ! 
अब देश कॉर्पोरेट्स प्रधान है !!

गांव अनाज देकर शहरों का पेट भरते हैं !
शहर वाले गांव वालों को भूखा रखने का काम करते हैं !!

एक तो उन्हें उपज का सही दाम तक नहीं देते !
दूसरे छोटे-छोटे कर्ज़ पर भी सब ज़ब्त कर लेते !!

शहरों के कॉर्पोरेट्स हज़ारों करोड़ कर्ज़ डुबाते !
घुमा फिराकर उन्हें नये कर्ज़ दे दिये जाते !!

खेतों में किसान पसीना बहाते !
सरहदों पर उनके बेटे खून चढ़ाते !!

कॉर्पोरेट्स देश का आर्थिक खून पी जाते !
मजदूर के फायदे के कानूनों को रद्द कराते !!
है राम... #villager #agriculture #aaveshvaani #corporate
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator