Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नही राही राह हजार मिलेगी लक्ष्य पर चलते चलते,


एक नही राही राह हजार मिलेगी लक्ष्य पर चलते चलते,
मौका न गंवा देना वरन रह , जाओगे  हाथ मलते मलते,
उठा,,देख  इतिहास आज भी नाम  उनका अजर अमर है,
जो हर कठिन,जटिल डगर को पार कर गये हँसते हँसते।

धैर्य सम अश्व का बन सवार,बगुले सम साधु सा मनोबल,
पिपीलिका  सम रख दृढ़ संकल्प,,समीर सा बन जा प्रबल,
न किसी की सुनना,, कि जमाना क्या कहेगा मेरे  बारे में,
कुछ भी यहाँ असम्भव नही अगर तू हौसलों से  है सबल।

अधरों की मधुर  मुस्कान से सबके  दिलों को  जीत लेना,
अपने अम्बर  से ऊँचे सपनों को तुम में  साकार कर लेना,
मन  व्याकुल विचलित होगा जब सफर में  गिर  जाओगे,
बना सिपर  हौसलों  को  स्वर्णिम सा इतिहास  रचा लेना।

ताज मोहताज़ नही होते ,,वो मेहनत पर फ़िदा हो जाते हैं,
जो करे कड़ा परिश्रम ,,उनके कर्म से सब अदा हो जाते है,
अग्नि की तपिश में तप  कर  कुंदन वास्तव में निखरता है,
बस वैसे ही जो प्रयासरत रहे,लक्ष्य सदा उनके हो जाते है।
@निशा कमवाल विषय:-#चलते चलते
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

एक नही राही राह हजार मिलेगी लक्ष्य पर चलते चलते,
मौका न गंवा देना वरन रह , जाओगे  हाथ मलते मलते,
उठा,,देख इतिहास आज भी नाम उनका अजर अमर है,
जो हर कठिन,जटिल डगर को पार कर गये हँसते हँसते।

एक नही राही राह हजार मिलेगी लक्ष्य पर चलते चलते,
मौका न गंवा देना वरन रह , जाओगे  हाथ मलते मलते,
उठा,,देख  इतिहास आज भी नाम  उनका अजर अमर है,
जो हर कठिन,जटिल डगर को पार कर गये हँसते हँसते।

धैर्य सम अश्व का बन सवार,बगुले सम साधु सा मनोबल,
पिपीलिका  सम रख दृढ़ संकल्प,,समीर सा बन जा प्रबल,
न किसी की सुनना,, कि जमाना क्या कहेगा मेरे  बारे में,
कुछ भी यहाँ असम्भव नही अगर तू हौसलों से  है सबल।

अधरों की मधुर  मुस्कान से सबके  दिलों को  जीत लेना,
अपने अम्बर  से ऊँचे सपनों को तुम में  साकार कर लेना,
मन  व्याकुल विचलित होगा जब सफर में  गिर  जाओगे,
बना सिपर  हौसलों  को  स्वर्णिम सा इतिहास  रचा लेना।

ताज मोहताज़ नही होते ,,वो मेहनत पर फ़िदा हो जाते हैं,
जो करे कड़ा परिश्रम ,,उनके कर्म से सब अदा हो जाते है,
अग्नि की तपिश में तप  कर  कुंदन वास्तव में निखरता है,
बस वैसे ही जो प्रयासरत रहे,लक्ष्य सदा उनके हो जाते है।
@निशा कमवाल विषय:-#चलते चलते
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

एक नही राही राह हजार मिलेगी लक्ष्य पर चलते चलते,
मौका न गंवा देना वरन रह , जाओगे  हाथ मलते मलते,
उठा,,देख इतिहास आज भी नाम उनका अजर अमर है,
जो हर कठिन,जटिल डगर को पार कर गये हँसते हँसते।