Nojoto: Largest Storytelling Platform

पेट की चर्बी हमने अक्सर यह देखा होगा कि कुछ लोग शर

पेट की चर्बी
हमने अक्सर यह देखा होगा कि कुछ लोग शरीर
तौर पर तो पतले होते हैं
परंतु उनका सिर्फ पेट ही बाहर निकला होता है ।
जो देखने में बहुत ही बुरा लगता है ।
नीचे दी गई चीजों को अपनी रोजाना खाने में शामिल
करके आप पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं
← अजवाइन
सुबह शाम दोनों टाइम खाना खाने के 5 मिनट बाद
100 मिलीग्राम अजवाइन को चबा चबा कर खाएं।
← सौंफ
अपनी रोज की दिनचर्या में सौंफ का इस्तेमाल जरुर करें ।
दिन में कम से कम 2 बार सौंफ का सेवन करें।
• आंवला कैंडी
आवला केंडी का लगातार सेवन करने से भी
पेट की चर्बी कम हो जाती है।
← टमाटर
खाने में सलाद के रूप में लाल टमाटर का सेवन करें
इसके सेवन से ही पेट की चर्बी कम हो जाती है ।
← जल
हर रोज कम से कम 3 से 4 लीटर पानी का सेवन करें।
परंतु खाना खाने के तुरंत बाद पानी ना पिएं,
कम से कम आधे घंटे बाद पानी का सेवन करें ।

©KhaultiSyahi
  #ayurveda #upchar #fat #charbi #khaultisyahi #health #Health&Fitness #think #Start now