मैं अडिग हूँ जैसे, मैं अडिग हूँ जैसे चट्टान, इरादे हैं मेरे फौलाद, तुम मिटाओगे एक भगत सिंह, हो जाएंगे हम सैकड़ों तैयार, गोरे चाहते दबाना क्रांति की आवाज, पर वो अत्याचारी भूल गए ये बात, भगतसिंह के खून में बसा है इंकलाब, कहा पता था हो जाएंगे हसते कुर्बान, आज भी भगत सिंह की रुह करती यही पुकार, जिसने भी करी भारत माँ की ओर निगाह, उसका भी होगा फिरंगीयों वाला हाल, लेकर इंकलाब के नारे, आजादी के हम दीवाने, इश्क़ और माशूका पर नहीं, हम माँ भारती पर जान वारे, और जब तक रहेगी मुझमें जान, जय हिंद लिखेगी मेरी कलम हर बार। ©Priya Gour भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी सदा अमर है और अमर रहेंगे🙏 उनकी शहादत को शत शत नमन 🇮🇳 #shaheeddiwas #जय_हिंद #specialday #shaheed #shaheedi #bhagatsingh