#सहयोग.. सहयोग ये एक बहुत कीमती चीज होती है, हर किसी से इसकी कामना नहीं की जा सकती है, क्योंकि पैसे से अमीर तो दुनिया में हजारों मिलते हैं, पर जो दिल से अमीर हों ऐसे लाखों में एक दो मिलते हैं।। सहयोग करना बहुत हिम्मत का काम होता है, और उससे ज्यादा हिम्मत का काम होता है, सहयोग करने वाले को कोई आपके कारण तकलीफ न हो इसका ध्यान रखना।। कोई भी व्यक्ति सहयोग की भावना भी तभी रखता है जब उसके घर के दिए संस्कार बहुत अच्छे होते हैं, उनके घर वालों ने दुख की घड़ी में जरूरत में काम आना सिखाया हैं, तभी वो सहयोग को खड़े हैं।। वरना आज की दुनिया में लोग सहयोग मांग कर, सहयोग करने वाले को ही परेशान करते है उल्टा सीधा कहते हैं, और इन जैसे ही कुछ लोगों के कारण, लोग किसी का सहयोग करने से पीछे हट जाते हैं।। आज की दुनिया में किसी का सहयोग आप तो निस्वार्थ भाव से कर देंगे, पर सामने वाला आपको बेवकूफ ही समझता है, और आप से सहयोग लेने के बाद आपको ही परेशान करता है, क्योंकि उनके घर वालों के दिए संस्कार, इज्जत, और उनके खुद के ना तो कोई उसूल होते हैं, ना ही उन्हे इसकी चिन्ता, ये लोग बस अल्प समय में जीते है, ये नहीं सोचते की आगे भविष्य में जरूरत इन्हे पड़ गई तो इनकी हरकतों को देख कर ऐसों का सहयोग कौन करेगा।। लोगों को सहयोग भी आज कल बहुत सोच समझ कर करना चाहिए, आज कल लोग भावुकता और आपके जज्बात को नहीं समझते, वो दिल से नहीं दिमाग से काम लेते हैं, जबकि सहयोग करने वाला दिल से सोचता है, और बस यहीं पे उसे नुकसान होना शुरू हो जाता है.।। #सादर_प्रणाम 🙏 #मन_में_एकाएक 🥰 #शिव ©Shivendra Gupta #findyourself