(To wife) जान तेरे इश्क़ में मेरी जान ये कुर्बान है, पर मातृभूमि की सेवा में, ये इश्क़ भी कुर्बान है. (To Sister) बहन तेरी राखी का देखो, मिला मुझे ये इनाम है, ढेर कर दुश्मनों को हमनें भेजा उसे श्मसान है. (To father) बाबा आँखें नम ना करना, दुश्मनों का किया काम तमाम है. तिरंगें में लिपटा ये लाल तेरा, हुआ देश पे कुर्बान है. (To mother) कर सका माँ बस इतनी ही सेवा,अब मुझमें बची न जान है. ममता की आचंल फैला दे, सो जाऊँ अब ये अरमान है. ऐ मेरे वतन के लोगों! (वीरगाथा #Part_2) Fighting the war, the brave solder die fighting bravely. His body comes to his village wrapped in the tri-color. And with his body comes a #letter which he wrote during the war but couldn't send. He wrote: