Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप देखो अवसर समझने की आदत शीर्षक से प्रकाशित राज्य

आप देखो अवसर समझने की आदत शीर्षक से प्रकाशित राज्य शासन के आलेख में विकराल होती अवसरवादी राजनीति का वास्तविक एवं कुमार चेहरा दर्शाया गया भारत में एक परंपरा राजनीतिक आम सहमति यही रही है कि अंतरराष्ट्रीय मामले में देश में एक सुर सुनाई पड़े लेकिन मोदी सरकार के दौरान राजनीतिक विपक्ष ने इन परंपराओं को भी ध्वस्त कर दिया इसका कारण तो यह दिखता है कि अगर राष्ट्रीय राजनीति में सरकार के खिलाफ कोई कारगर बुद्धा ना मिले नहीं चलती विपक्ष को ऐसे मुद्दे का सहारा लेना पड़ रहा है जिन से जुड़ी परिस्थितियों पर तो ही भारत सरकार का कोई नियंत्रण भी नहीं है रूस यूक्रेन का मामला ऐसा पहला फर्क नहीं है जब ऐसी मुश्किल के सामने विपक्ष ने रचनात्मक सहयोग के बजाय आवेदन विरोध में उपजे अवसर आज को इस प्रकार बनाया है अब राजनीति दलों और विशेषकर कांग्रे जैसे उस जिम्मेदार दल को जिसने कितने देशों तक केंद्रीय सत्ता संभाली हो कम से कम उसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की नजाकत को समझना चाहिए वास्तव में विदेशी बंद शतरंज की ऐसी बरसात की तरह होते हैं जो पल प्रतिपल बदलते घटनाक्रम में अपनी चाल बहुत समझदारी से चलनी पड़ती है यह भावनाओं की वजह अवैध कार्यों को व्रत देनी पड़ जाती है लेखक महोदय ने उचित ही कहा है कि जब दुनिया के ताकतवर देशों ने अपने नागरिकों को उनके जो छोड़ दिया था तब मोदी सरकार द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहन निगरानी के चार केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में ऑपरेशन बचाओ अभियान चलाया गया था

©Ek villain #विदेश नीति की नजाकत को समझें विपक्ष

#MusicLove
आप देखो अवसर समझने की आदत शीर्षक से प्रकाशित राज्य शासन के आलेख में विकराल होती अवसरवादी राजनीति का वास्तविक एवं कुमार चेहरा दर्शाया गया भारत में एक परंपरा राजनीतिक आम सहमति यही रही है कि अंतरराष्ट्रीय मामले में देश में एक सुर सुनाई पड़े लेकिन मोदी सरकार के दौरान राजनीतिक विपक्ष ने इन परंपराओं को भी ध्वस्त कर दिया इसका कारण तो यह दिखता है कि अगर राष्ट्रीय राजनीति में सरकार के खिलाफ कोई कारगर बुद्धा ना मिले नहीं चलती विपक्ष को ऐसे मुद्दे का सहारा लेना पड़ रहा है जिन से जुड़ी परिस्थितियों पर तो ही भारत सरकार का कोई नियंत्रण भी नहीं है रूस यूक्रेन का मामला ऐसा पहला फर्क नहीं है जब ऐसी मुश्किल के सामने विपक्ष ने रचनात्मक सहयोग के बजाय आवेदन विरोध में उपजे अवसर आज को इस प्रकार बनाया है अब राजनीति दलों और विशेषकर कांग्रे जैसे उस जिम्मेदार दल को जिसने कितने देशों तक केंद्रीय सत्ता संभाली हो कम से कम उसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों की नजाकत को समझना चाहिए वास्तव में विदेशी बंद शतरंज की ऐसी बरसात की तरह होते हैं जो पल प्रतिपल बदलते घटनाक्रम में अपनी चाल बहुत समझदारी से चलनी पड़ती है यह भावनाओं की वजह अवैध कार्यों को व्रत देनी पड़ जाती है लेखक महोदय ने उचित ही कहा है कि जब दुनिया के ताकतवर देशों ने अपने नागरिकों को उनके जो छोड़ दिया था तब मोदी सरकार द्वारा पूरे घटनाक्रम की गहन निगरानी के चार केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में ऑपरेशन बचाओ अभियान चलाया गया था

©Ek villain #विदेश नीति की नजाकत को समझें विपक्ष

#MusicLove
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator