Nojoto: Largest Storytelling Platform

रहते एक दूसरे के ही सामने एक ही नदी के दो किनारे

रहते एक दूसरे के ही सामने 
एक ही नदी के दो किनारे 
मिल ना सकेंगे कभी ये जानते 
बहती नदी उनके प्रेम के सहारे

तक़दीर भी क्या गुल खिलाती है
जो मिल नहीं सकता हमको
उससे ही हमें मोहब्बत कराती है
जीवन का नजरिया हमें बताती है

हम दोनों के बीच बहती है प्रेम की धारा
फ़िर भी हम दोनों हैं एक दूजे से जुदा जुदा 
मिलेंगे ज़रूर एक दिन मौत के संग 
या फ़िर साथ बहती हुई जीवन की धारा

 ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1035 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
रहते एक दूसरे के ही सामने 
एक ही नदी के दो किनारे 
मिल ना सकेंगे कभी ये जानते 
बहती नदी उनके प्रेम के सहारे

तक़दीर भी क्या गुल खिलाती है
जो मिल नहीं सकता हमको
उससे ही हमें मोहब्बत कराती है
जीवन का नजरिया हमें बताती है

हम दोनों के बीच बहती है प्रेम की धारा
फ़िर भी हम दोनों हैं एक दूजे से जुदा जुदा 
मिलेंगे ज़रूर एक दिन मौत के संग 
या फ़िर साथ बहती हुई जीवन की धारा

 ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1035 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।