Nojoto: Largest Storytelling Platform

डूब जाने से पहले उस पार किनारे़ जाना अच्छा लगता ह

डूब जाने से पहले उस पार किनारे़ जाना अच्छा लगता
 है,कि जैसे मौत को हराकर जिंदगी पलटता है//१

किसी की कश्ती डूबोकर वो साहिल से यूं पलटता
है,कि जैसे जिंदगी से खेल कर ज़ानी पलटता है//२

किसी की चश्म में भरकर अश्क हंसना अच्छा नहीं होता
.कि ये वो अश्क हैं जिनसे तख़्त-ए-तानाशाही पलटता है//३

किसी का नशेमन तोड़कर,वो जो अट्टहास भरता है
,कि जैसे मुफलिसी से खेलकर कसाई पलटता है//४

घरौंदे तोड़ देना तानाशाही में बहुत आसान है"शमा,
कि ऐसा तानाशाह ही देश की गद्दी पलटता है//५

©shama writes Bebaak डूब जाने से पहले उस पार जाना अच्छा लगता है,कि जैसे कोई मौत को हराकर जिंदगी पलटता है//१

किसी की कश्ती डूबोकर वो साहिल से यूं पलटता है,कि जैसे जिंदगी से खेल कर ज़ानी पलटता है//२

किसी की चश्म में भरकर अश्क, हंसना अच्छा नहीं होता.कि ये वो अश्क हैं जिनसे तख़्त-ए-तानाशाही पलटता है//३

किसी का नशेमन तोड़कर,वो जो अट्टहास भरता है,कि जैसे बेगुनाहों को मारकर कोई कसाई पलटता है//४

डूब जाने से पहले उस पार जाना अच्छा लगता है,कि जैसे कोई मौत को हराकर जिंदगी पलटता है//१ किसी की कश्ती डूबोकर वो साहिल से यूं पलटता है,कि जैसे जिंदगी से खेल कर ज़ानी पलटता है//२ किसी की चश्म में भरकर अश्क, हंसना अच्छा नहीं होता.कि ये वो अश्क हैं जिनसे तख़्त-ए-तानाशाही पलटता है//३ किसी का नशेमन तोड़कर,वो जो अट्टहास भरता है,कि जैसे बेगुनाहों को मारकर कोई कसाई पलटता है//४ #Trending #nojotohindi #nojotourdu #nojotonews #रिश्ते_आजकल #shamawritesBebaak #netional_law_Day

16,317 Views